Delhi Elections 2020: कांग्रेस ने जारी की 5 प्रत्‍याशियों की आखिरी लिस्‍ट, जानें ओखला से किसे मिला टिकट

  • Follow Newsd Hindi On  
Congress declares first list of candidates for Bihar Election

Delhi election 2020: दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्‍याशियों की तीसरी और अंतिम लिस्‍ट जारी कर दी है। इस सूची में पांच सीटों के लिए उम्‍मीदवारों की घोषणा की गई है। कांग्रेस ने ओखला से परवेज हाशमी को मैदान में उतारा है। इसके अलावा मादीपुर (सुरक्षित) से जयप्रकाश पंवार और विकासपुरी से मुकेश शर्मा को टिकट दिया है। इसके अलावा बिजवासन और महरौली से भी उम्‍मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। इन दोनों सीटों से कांग्रेस ने क्रमश: प्रवीण राणा और मोहिंदर चौधरी पर दांव आजमाया है।

Delhi Elections 2020: कांग्रेस ने जारी की 5 प्रत्‍याशियों की आखिरी लिस्‍ट, जानें ओखला से किसे मिला टिकट


कांग्रेस अब तक 70 में से 66 सीटों के लिए अपने उम्‍मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। इससे पहले सोमवार देर रात को कांग्रेस ने 7 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। इस सूची में कांग्रेस ने नई दिल्ली सीट से सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ रोमेश सभरवाल को प्रत्याशी बनाया है। ज्ञात हो कि कांग्रेस दिल्ली में आरजेडी के साथ मिलकर 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

नामांकन का आज आखिरी दिन

70 विधानसभा सीटों वाली दिल्ली में नामांकन दाखिल करने के लिए मंगलवार (21 जनवरी) आखिरी दिन है। गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से सोमवार को नामांकन दाखिल नहीं कर पाए। रोड शो के चलते लेट होने की वजह से वह समय पर नामांकन के लिए नहीं पहुंचे, ऐसे वह अब वह मंगलवार को नॉमिनेशन फाइल करेंगे।

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोट 8 फरवरी को डाले जाएंगे और चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे।



दिल्ली चुनाव: कांग्रेस ने 7 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, केजरीवाल के खिलाफ रोमेश सभरवाल को टिकट

Delhi Elections 2020: आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी, देखें पूरी लिस्ट

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)