दिल्ली चुनाव: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने किया AAP की जीत का दावा, कहा- पैसे से सबको खरीद नहीं सकती भाजपा

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली चुनाव: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने किया AAP की जीत का दावा, कहा- पैसे से सबको खरीद नहीं सकती भाजपा

कांग्रेस नेता और राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की जीत होगी। सचिन पायलट ने रविवार को जयपुर में एक कार्यक्रम में यह बात कही। सचिन पायलट ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP की जीत होगी, क्योंकि पैसे और बाहुबल के साथ सब कुछ नहीं खरीदा जा सकता है।

अरविंद केजरीवाल के प्रदर्शन से खुश हैं दिल्ली के 58 प्रतिशत लोग: सर्वे

“द डेमोक्रेसी इंडेक्स” नामक सत्र के दौरान जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) में बोलते हुए सचिन पायलट ने कहा कि अंत में लोगों का ज्ञान और उनकी ताकत ही जीतती है। चुनावों में धन, बाहुबल और मीडिया शक्ति के प्रभाव पर अपनी बात रखते हुए पायलट ने कहा कि लोगों ने महाराष्ट्र और झारखंड में भाजपा को वोट नहीं दिया। पायलट ने कहा कि अंततः लोग ही हैं जो ईवीएम पर बटन दबाते हैं। ये वो लोग हैं जो अपने नेताओं का चुनाव करते हैं।


कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सचिन पायलट का नाम

सचिन पायलट के आम आदमी पार्टी की जीत वाले दावे को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा सकता है। दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सचिन पायलट का नाम भी शामिल है।

दिल्ली चुनाव: कांग्रेस नेता सचिन पायलट का दावा- AAP को मिलेगी जीत

बता दें कि कांग्रेस की हालत दिल्ली के पिछले चुनाव में इतनी बुरी थी कि पार्टी महज 9.7 फीसदी वोट ही हासिल कर पाई और तीसरे नंबर पर रही। हालांकि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने दिल्ली में मजबूत वापसी की थी। पार्टी का वोट प्रतिशत 13 फीसदी बढ़ गया था और वह 22 फीसदी वोट के साथ दूसरे नंबर पर रही थी।


दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 66 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि आम आदमी पार्टी ने 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होगा। नतीजों का एलान 11 फरवरी को होगा।


दिल्ली: अमित शाह की सभा में CAA का विरोध कर रहे युवक को लोगों ने पीटा

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)