दिल्ली चुनाव: कांग्रेस ने 7 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, केजरीवाल के खिलाफ रोमेश सभरवाल को मिला टिकट

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली चुनाव: कांग्रेस ने 7 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, केजरीवाल के खिलाफ रोमेश सभरवाल को मिला टिकट

Delhi Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 7 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। सोमवार देर रात को जारी इस सूची में कांग्रेस ने नई दिल्ली सीट से सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ रोमेश सभरवाल को प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि रोमेश सभरवाल 40 साल से कांग्रेस के साथ हैं और नई दिल्ली से लगातार टिकट मांगते रहे हैं। वह कांग्रेस पार्टी में अजय माकन के प्रतिद्वंदी माने जाते हैं। उन्होंने अपना करियर एनएसयूआई से शुरू किया था।

इसके अलावा पार्टी ने तिलक नगर, राजिंदर नगर, करावल नगर, घोंडा, बदरपुर और कोंडली विधानसभा सीटों से प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। कांग्रेस ने इस सूची तिलक नगर से एस. रमिंदर सिंह बमराह, राजेंद्र नगर से रॉकी तुसीद, बदरपुर से प्रमोद कुमार यादव, कोंडली (SC) से अमरीश गौतम, घोंडा से भीष्म शर्मा और करावल नगर से अरबिंद सिंह को मैदान में उतारा है।


दिल्ली चुनाव: कांग्रेस ने 7 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, केजरीवाल के खिलाफ रोमेश सभरवाल को मिला टिकट

इससे पहले शनिवार को कांग्रेस ने 54 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। इस तरह पार्टी अब तक 61 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। ज्ञात हो कि कांग्रेस दिल्ली में आरजेडी के साथ मिलकर 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि दिल्ली चुनाव में उनकी पार्टी 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ उनका गठबंधन हुआ है और समझौते के तहत पार्टी बुराड़ी, किराड़ी, उत्तम नगर और पालम सीट पर उम्मीदवार उतारेगी। इन क्षेत्रों में भी बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश से जुड़े मतदाताओं की संख्या अच्छी है।

8 फरवरी को डाले जाएंगे वोट

70 विधानसभा सीटों वाली दिल्ली में नामांकन दाखिल करने के लिए मंगलवार (21 जनवरी) आखिरी दिन है। गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से सोमवार को नामांकन दाखिल नहीं कर पाए। रोड शो के चलते लेट होने की वजह से वह समय पर नामांकन के लिए नहीं पहुंचे, ऐसे वह अब वह मंगलवार को नॉमिनेशन फाइल करेंगे।


बता दें कि नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल तीसरी बार चुनावी समर में उतरने वाले हैं। पहली बार 2013 में उन्होंने इस सीट से चुनाव लड़ा था और तत्कालीन सीएम शीला दीक्षित को 25,000 वोटों से पराजित किया था।

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोट 8 फरवरी को डाले जाएंगे और चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे।


Delhi Elections 2020: कांग्रेस ने जारी की 54 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 8 महिलाओं को टिकट

दिल्ली: आप के सभी 70 उम्मीदवार घोषित, 15 विधायकों का टिकट कटा

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)