DDCA का ऐलान- फिरोजशाह कोटला का नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम रखा जाएगा

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली: DDCA का ऐलान- फिरोजशाह कोटला का नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम रखा जाएगा

दिल्ली और जिला क्रिकेट असोसिएशन (डीडीसीए) ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की याद में फिरोजशाह कोटला स्टेडियम (Feroz Shah Kotla Stadium) का नाम अरुण जेटली स्टेडियम करने का फैसला किया है। आपको बता दें कि जेटली डीडीसीए (DDCA) के अध्यक्ष रह चुके हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे अरुण जेटली का पिछले शनिवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वह 66 वर्ष के थे।

अरुण जेटली: संकट के साथी, मीडिया के चहेते, महंगी घड़ी और कारों का शौक, जानें उनका सफर

स्टेडियम का नामकरण 12 सितंबर को आयोजित एक समारोह में होगा। इसी दिन कोटला में एक स्टैंड का नाम भारत के कप्तान विराट कोहली के नाम पर रखा जाएगा। दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस समारोह में गृह मंत्री अमित शाह और खेल मंत्री किरन रिजिजू भी शामिल होंगे।



डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा, “यह अरुण जेटली का समर्थन और प्रोत्साहन ही था कि विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, आशीष नेहरा, ऋषभ पंत और कई अन्य खिलाड़ियों ने भारत के लिए खेलकर गर्व की अनुभूति करवाई।”

गौरतलब है कि डीडीसीए में अपने कार्यकाल के दौरान जेटली को स्टेडियम के आधुनिकीकरण और तमाम सुविधाएँ उपलब्ध कराने का श्रेय दिया जाता है। जेटली के प्रयासों की बदौलत स्टेडियम में विश्व स्तरीय ड्रेसिंग रूम के निर्माण के अलावा अधिक संख्या में दर्शकों के बैठने की क्षमता बढ़ सकी।


अरुण जेटली: DU छात्रसंघ अध्यक्ष से लेकर वित्त मंत्री तक का सफर, जानें उनके जीवन की 10 बातें

फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में होगा विराट कोहली स्टैंड

डीडीसीए चयन समिति के अध्यक्ष अमित भंडारी पर हमला

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)