फ्री वाई-फाई का वादा पूरा करेंगे केजरीवाल, पूरी दिल्ली में लगेंगे 11000 WiFi हॉटस्पॉट्स

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली हर दिन COVID-19 के 100 मामलों से निपटने को तैयार, देखिए आगे की तैयारी पर क्या बोले CM केजरीवाल

दिल्ली में फ्री वाईफाई (Free WiFi in Delhi) का सपना पूरा होने वाला है। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार दिल्ली (Delhi) में मुफ्त वाई-फाई (Free WiFi) की सुविधा जल्द शुरू करने जा रही है। गुरुवार को दिल्ली सरकार (Delhi Government) की कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि पूरी दिल्ली में 11000 वाई-फाई हॉटस्पॉट (WiFi Hotspot) लगाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की 70 विधानसभा क्षेत्रों में 100-100 हॉटस्पॉट्स (hotspots) लगाए जाएंगे। इसके साथ ही 4000 hotspot दिल्ली के सभी बस स्टॉप्स पर लगाए जाएंगे। सरकार की मंशा इस सुविधा को विधानसभा चुनाव से पहले जनता को उपलब्ध करा देने की है।


फ्री वाई-फाई के साथ एक अन्य फैसले में केजरीवाल कैबिनेट ने दिल्ली में CCTV कैमरों की संख्या भी बढ़ाने का फैसला किया है। केजरीवाल ने कहा कि अभी दिल्ली में हर विधानसभा में 2000 CCTV कैमरा लगाने का काम हो रहा था। लेकिन जनता की भारी मांग पर अब पूरी दिल्ली में 1 लाख 40 हजार CCTV कैमरे लगेंगे। मतलब हर विधानसभा में 2000 CCTV और लगेंगे।

दिल्ली में केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान- 200 यूनिट तक बिजली का पूरा बिल माफ

उन्होंने कहा कि दिल्ली में ऐसे बहुत से वाकये सामने आए हैं जहां CCTV कैमरों की मदद से चोरी पकड़ी गई, या होने से बच गई। ऐसे में हर विधानसभा क्षेत्र में 2000 CCTV कैमरे और लगने से दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा के हिसाब से यह बहुत ही कारगर साबित होगा।

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने साल 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने और मुफ्त वाईफाई की सुविधा देने के दो अहम चुनावी वादे किए थे। विरोधी पार्टियां ‘आप’ सरकार को उसके चुनावी वादे अभी तक पूरे न करने को लेकर लगातार निशाना साधती रही हैं। अब इन वादों को पूरा करने की दिशा में केजरीवाल सरकार तेजी से काम कर रही है।


दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी किया नोटिस- फ्लाइट पकड़ने के लिए तीन से चार घंटे पहले पहुंचें यात्री

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)