मथुरा: कोरोना संक्रमित होने के संदेह में लड़की को चलती बस से नीचे फेंका, मौत पर DCW ने लिया संज्ञान

  • Follow Newsd Hindi On  

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बस में सफर कर रही दिल्ली (Delhi) की एक 19 साल की लड़की के साथ शर्मसार कर देने वाला हादसा हुआ है। लड़की के कोरोना संक्रमित होने के शक में बस ड्राइवर और कंडक्टर ने उसे चलती चलती बस से नीचे फेंक दिया। इस बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में लड़की की मौत हो गई। दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। महिला आयोग ने यूपी पुलिस से 15 जुलाई तक जवाब देने के लिए कहा है।

लड़की को थी पथरी की शिकायत

रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वी दिल्‍ली के मंडावली की रहने वाली यह युवती अपनी मां के साथ यूपी के मथुरा में रोडवेज बस में सफर कर रही थी। उसकी तबीयत खराब होने के कारण उसे कमजोरी महसूस हो रही थी। जिसके चलते वह ठीक से चल नहीं पा रही थी। इस पर बस ड्राइवर और कंडक्‍टर ने उसे कोरोना होने के शक में चलती बस से नीचे धक्का दे दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लड़की को पथरी की शिकायत थी। इस कारण उसे दर्द रहता था।


मां ने की थी बचाने की कोशिश

इस हादसे के दौरान लड़की की मां ने उसे ऊपर खींच कर बचाने की पूरी कोशिश की थी। हालांकि, वह उसे बचा पाने में कामयाब नहीं हो पाई। चलती बस से सड़क पर नीचे गिरते ही उसके सिर में गंभीर चोट लगी, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। इस दौरान किसी यात्री ने भी उसकी मदद करने की कोशिश नहीं की।

मथुरा के एसएसपी को नोटिस

मामले का संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मथुरा के एसएसपी को नोटिस भेजा है। इस नोटिस में कहा गया है कि दिल्ली महिला आयोग को मीडिया रिपोर्टों से दिल्ली के मंडावली की निवासी 19 साल की लड़की की मौत के बारे में पता चला है। रिपोर्ट है कि यूपी के मथुरा में लड़की को रोडवेज की चलती हुई बस से बाहर फेंक दिया गया। उसे बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने इसलिए बस से बाहर फेंका क्योंकि उन्हें संदेह था कि वह कोरोना पॉजिटिव है। रिपोर्ट है कि लड़की के साथ उसके परिवार के लोग सफर कर रहे थे। लड़की को कथित रूप से मथुरा टोल प्लाजा के पास चलती हुई बस से बाहर फेंक दिया गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मथुरा: कोरोना संक्रमित होने के संदेह में लड़की को चलती बस से नीचे फेंका, मौत पर DCW ने लिया संज्ञान


15 जुलाई तक देना होगा जवाब

दिल्ली महिला आयोग ने मथुरा पुलिस से कहा है कि यह बहुत ही गंभीर मामला है जिस पर पुलिस को तुरंत ध्यान देने की जरूरत है। महिला आयोग ने पुलिस से एफआईआर की कॉपी मांगी है। आयोग ने कहा है कि यदि आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है तो इसका कारण बताएं। साथ ही इस मामले में की गई विस्तृत कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की गई है। दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को 15 जुलाई तक इस मामले से जुड़ी सभी जानकारी देने के लिए कहा है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)