होटल अग्निकांड के बाद दिल्ली सरकार ने रद्द किया चार साल पूरे होने का जश्न

  • Follow Newsd Hindi On  
होटल अग्निकांड के बाद दिल्ली सरकार ने रद्द किया चार साल पूरे होने का जश्न

दिल्ली में करोल बाग स्थित होटल अर्पित पैलेस में आग लगने के मद्देनजर दिल्ली सरकार के चार साल पूरे होने के जश्न को रद्द कर दिया गया है। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं और इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां होटल में आग लगने की घटना में मरने वाले लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है।


उल्लेखनीय है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के 4 साल पूरे होने के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना था। सरकार के इस कार्यक्रम में पार्टी पिछले चार साल में दिल्ली में किए गए विकास के कामों का जिक्र किया जाना था। 12 फरवरी यानी आज इंदिरा गांधी स्टेडियम में सिंगर विशाल डडलानी को परफॉर्म करना था। इस इवेंट के लिए पूरे दिल्ली के लोगों को आमंत्रित किया गया था।

साथ ही इस शो को लाइव देखने का बंदोबस्त किया गया था। जिसकी एंट्री फ्री रखी गई थी और फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व बेसिस पर लोगों को स्टेडियम में एंट्री दी जानी थी। इसके अलावा, सरकार 14 फरवरी को एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने की भी तैयारी कर रही थी। इसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कैबिनेट के सभी सदस्यों के मौजूद रहने की संभावना थी। सरकार इस कार्यक्रम को लेकर पिछले कुछ दिनों से तैयारी कर कर रही थी।


दिल्ली के होटल में लगी आग, 17 की मौत

दिल्ली के होटल में लगी भीषण आग, 17 की मौत, बचाव ऑपरेशन जारी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)