दिल्ली: केजरीवाल ने कैबिनेट मंत्रियों के विभागों का किया बंटवारा, सीएम नहीं रखेंगे कोई मंत्रालय

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली: केजरीवाल ने कैबिनेट मंत्रियों के विभागों का किया बंटवारा, सीएम नहीं रखेंगे कोई मंत्रालय

दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को शपथ ग्रहण के बाद आज अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री के तौर पर कामकाज संभाला। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को अपने कैबिनेट मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया। जानकारी के मुताबिक, केजरीवाल अपने पास कोई भी विभाग नहीं रखेंगे। सत्येंद्र कुमार जैन को दिल्ली जल बोर्ड का विभाग दिया गया है। पटपड़गंज से विधायक मनीष सिसोदिया इस कार्यकाल में भी डेप्युटी सीएम रहेंगे और उनके पास पहले की तरह शिक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी रहेगी।

सीएम केजरीवाल ने पिछले कार्यकाल के मुकाबले इस बार कुछ मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया है। मसलन, पर्यावरण मंत्रालय कैलाश गहलोत की जगह बाबरपुर से विधायक गोपाल राय संभालेंगे। वहीं महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का जिम्मा मनीष सिसोदिया की जगह राजेंद्र पाल गौतम को सौंपा गया है।



इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर पदभार संभाला। दिल्ली सचिवालय में उनके मंत्रिमंडल के सदस्य मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन, राजेन्द्र पाल गौतम, इमरान हुसैन, कैलाश गहलोत और गोपाल राय ने भी दिल्ली सचिवालय में पदभार संभाला। पदभार ग्रहण करने के बाद गहलोत ने कहा कि गारंटी कार्ड में उल्लेखित बिंदुओं को पूरा करना प्राथमिकता होगी। राय ने भी कहा कि गारंटी कार्ड और चुनाव घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करना नई सरकार की प्राथमिकता होगी।

चुनाव प्रचार अभियान के दौरान केजरीवाल ने एक गारंट कार्ड जारी किया था जिसमें विद्यार्थियों के लिए मुफ्त बस सेवाएं और 24 घंटे जलापूर्ति का वादा किया गया था। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, प्राथमिक तौर पर केजरीवाल सरकार का फोकस गारंटी कार्ड और बजट की तैयारियों पर है।


केजरीवाल की तारीफ पर कांग्रेस में घमासान, मिलिंद देवड़ा-अजय माकन में छिड़ा ‘ट्विटर वॉर’

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)