अब दिल्ली में भी मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ, मनीष सिसोदिया ने बजट के दौरान किया ऐलान

  • Follow Newsd Hindi On  
अब दिल्ली में भी मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ, मनीष सिसोदिया ने बजट के दौरान किया ऐलान

दिल्ली सरकार ने एक अहम फैसले में अब आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में भी लागू कर दिया गया है। केंद्र की इस योजना को अबतक अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में लागू नहीं किया था। सोमवार को दिल्ली विधानसभा में सालाना बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने इस बात की घोषणा की है। विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी इसे लागू करने के मुद्दे पर कई बार दिल्ली सरकार पर हमले भी कर चुकी है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राजधानी दिल्ली की सरकार का अगले वित्त वर्ष के लिए 65,000 करोड़ रुपये का बजट विधान सभा में पेश किया। सरकार ने अगले वित्त वर्ष में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए कुल 7,704 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। वहीं, कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए इस साल के लिए 3 करोड़ की राशि और अगले वित्त वर्ष के लिए 50 करोड़ की व्यवस्था की गई है।


प्रधानमंत्री जन औषधि योजना (PMJYM) या आयुष्मान भारत योजना (ABY) 25 सितंबर 2018 से चल रही है। इसके तहत देश के 10 करोड़ से अधिक परिवारों के लगभग 50 करोड़ लोगों को सालाना 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा मिलता है।

किन बीमारियों का होगा इलाज?

इसमें इलाज के कुल 1,354 पैकेज हैं, जिसमें कैंसर सर्जरी और कीमोथेरपी, रेडिएशन थेरपी, हार्ट बाइपास सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, रीढ़ की सर्जरी, दांतों की सर्जरी, आंखों की सर्जरी और एमआरआई और सीटी स्कैन जैसे जांच शामिल हैं।

बता दें कि आम आदमी पार्टी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए सोमवार को दिल्ली विधानसभा में कुल 65,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, वहीं बजट पेश होने के साथ ही दिल्ली विधानसभा में बगैर चर्चा के ही पास हो गया। इस बजट को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। कोरोना के चलते बजट पर चर्चा नहीं हुई। दिल्ली विधानसभा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी चर्चा के बजट पास कर दिया गया।



केजरीवाल ने बताया- दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य योजना ‘आयुष्मान भारत’ से क्यों बेहतर

आयुष्मान भारत योजना, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)