सर गंगा राम अस्पताल के खिलाफ FIR दर्ज, दिल्ली सरकार ने लगाया कोरोना संबंधी नियमों के उल्लंघन का आरोप

  • Follow Newsd Hindi On  
Delhi govt files FIR against Sir Ganga Ram Hospital for allegedly violating corona norms

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल सरकार की शिकायत पर दिल्ली स्थित सर गंगा राम अस्पताल के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज की है। दिल्ली सरकार ने अस्पताल पर कोरोना मानकों के उल्लंघन का आरोप के तहत मामला दर्ज किया है।

यह शिकायत दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दर्ज कराई है। अधिकारी ने शिकायत में आरोप लगाया है संक्रामक रोग अधिनियम 1897 के तहत दिए गए निर्देशों का अस्पताल की ओर से उल्लंघन किया जा रहा है।


हालांकि इस मसले पर अस्पताल प्रबंधन की तरफ से अभी किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। आज ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली के कुछ अस्पताल बेड की कालाबाजारी कर रहे हैं।

केजरीवाल ने कोरोना मरीजों को भर्ती करने से मना करने वाले और बेड की कालाबाजारी में लिप्त अस्पतालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार एक आदेश जारी करने वाली है कि अस्पताल ऐसे मरीजों का उपचार करने से इनकार नहीं कर सकते।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार सभी अस्पतालों में एक चिकित्सा पेशेवर को तैनात करेगी, जो आधिकारिक ऐप पर कोरोना वायरस मरीजों के लिए उपलब्ध बेड की सूचना देंगे और ऐसे मरीजों की भर्ती सुनिश्चित कराने का काम करेंगे।


इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अधिकतर अस्पताल अच्छे हैं और वो सही से काम कर रहे हैं। लेकिन कुछ बेड उपलब्ध कराने के लिए पैसे की मांग कर रहे हैं। यह और कुछ नहीं बल्कि कालाबाजारी है। उन्होंने कहा, ”हम ऐसे अस्पतालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।

इसमें लिप्त माफिया को खत्म करने में कुछ समय लगेगा। ऐसे कुछ अस्पतालों की राजनीतिक पहुंच है लेकिन वे इस भुलावे में नहीं रहें कि उनके राजनीतिक आका उन्हें बचा लेंगे।” उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मरीजों के लिए 20 प्रतिशत बेड आरक्षित करने में क्या दिक्कतें आ रही हैं, इसका पता लगाने के लिए वह अस्पतालों के मालिकों से बात कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, ”कुछ निजी अस्पताल हैं, जो ऐसा कर रहे हैं। पहले वे कहते हैं कि बेड नहीं है और फिर मरीजों को भारी रकम जमा करने को कहते हैं। क्या यह बेड की कालाबाजारी नहीं है।” मुख्यमंत्री ने कहा इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)