Delhi Guest Teacher 2020: दिल्ली अतिथि शिक्षकों के पदों पर आवेदन शुरू, ये है आखिरी तारीख

  • Follow Newsd Hindi On  
Delhi Guest Teacher 2020: दिल्ली अतिथि शिक्षकों के पदों पर आवेदन शुरू, ये है आखिरी तारीख

नए अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति दिल्ली के सरकारी स्कूलों में की जाएगी। इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट edudel.nic.in पर शुरू हो चुका है।

जारी किए गए विज्ञापन के मुताबिक, टीजीटी, पीजीटी, काउंसलर और स्पेशल एजुकेशन टीचर के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 10 दिसंबर है। अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति अस्थाई की जाएगी। स्थायी शिक्षक तैनात होने तक अतिथि शिक्षक पढ़ा सकेंगे।


Delhi Guest Teacher 2020: पदों के नाम

टीजीटी मैथ
टीजीटी साइंस
टीजीटी इंग्लिश
टीजीटी स्पेशल एजुकेशन टीचर
पीजीटी मैथ
पीजीटी इंग्लिश
पीजीटी फिजिक्स
पीजीटी बॉयोलॉजी
पीजीटी केमिस्ट्री
पीजीटी कॉमर्स
पीजीटी इकनॉमिक्स
एजुकेशनल एवं वोकेशनल गाइडेंस काउंसलर (इवीजीसी)

Delhi Guest Teacher 2020: वेतन


वेतन को लेकर निदेशालय ने साफ किया है कि वह अतिथि शिक्षकों को दैनिक आधार पर वेतन देगा। पीजीटी को 1443 और टीजीटी को 1403 रुपए रोज दिए जाएंगे। अतिथि शिक्षकों का इसके तहत एक राज्य स्तरीय पैनल तैयार किया जाएगा। मेरिट के आधार पर तैयार होने वाले इस पैनल से नियुक्त अतिथि शिक्षकों को स्कूलों में जरूरत के मुताबिक तैनाती दी जाएगी।

20,000 से अधिक अतिथि शिक्षक सरकारी स्कूलों में सेवाएं दे रहे हैं। 1030 से अधिक दिल्ली में सरकारी स्कूलों में बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक हैं। इसके तहत 55000 से अधिक सृजित पदों में 20,000 से अधिक अतिथि शिक्षकों की तैनाती की गई है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)