दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना पॉजिटिव पाए गए, कल नेगेटिव आई थी रिपोर्ट

  • Follow Newsd Hindi On  

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बुधवार सुबह को एक बार फिर से उनका कोरोना वायरस (COVID-19) टेस्ट किया गया। शाम को आई टेस्ट रिपोर्ट में सत्येंद्र जैन कोरोना संक्रिमत पाए गए हैं। सत्येंद्र जैन राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती हैं।

बता दें कि सत्येंद्र जैन को मंगलवार को दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सत्येंद्र जैन को सांस लेने में तकलीफ थी, जो कि कोरोना वायरस के लक्षणों में शामिल है। मंगलवार को हुई जांच में सत्येंद्र जैन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। जिसके बाद आज दोबारा कोरोना टेस्ट हुआ। सत्येंद्र जैन अभी भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।


दिल्ली: कोरोना की चपेट में एक और AAP विधायक, अब आतिशी निकलीं पॉजिटिव

सत्येंद्र जैन ने खुद बीते दिन ट्वीट कर अपनी तबीयत बिगड़ने की जानकारी भी दी थी। उन्होंने ट्वीट किया था कि तेज बुखार और सांस लेने में हो रही दिक्कत के बाद मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया है। मैं आपको ताजा जानकारी देता रहूंगा।

इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर सत्येंद्र जैन की तबीयत को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि अपनी सेहत का ख्यान किए बिना आप रात दिन 24 घंटे जनता की सेवा में लगे रहे। अपना ख्याल रखें और जल्द स्वस्थ हों।

दिल्ली में कोरोना के मामले 44,000 के पार

दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 1,859 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 44,000 के पार पहुंच गई है। इसके साथ ही राजधानी में इस महामारी से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 1,837 हो गई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 93 मरीजों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण के 1859 नए मामले सामने आए। इस महामारी से दिल्ली में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1837 हो गई और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 44,688 हो गई है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)