दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना वायरस को दी मात, अस्पताल से मिलेगी छुट्टी

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना वायरस को दी मात, अस्पताल से मिलेगी छुट्टी

दिल्ली (Delhi) के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से जंग जीत ली है। शुक्रवार को सत्येंद्र जैन का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें आज ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। इससे पहले सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत ठीक होने के बाद उन्हें जनरल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया था।

बता दें कि पिछले शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को प्लाज्मा थेरेपी (Plasma Therapy) दी गई थी जिसके बाद उनकी सेहत में काफी सुधार आया है। उनका बुखार कम हुआ था और उनके ऑक्सीजन लेवल में सुधार आया था। ऐसा माना जा रहा है कि प्लाजमा थेरेपी का इस्तेमाल करना उनकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ।


17 जून को पाए गए कोरोना संक्रमित

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन 17 जून को तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उनका दो टेस्ट हुआ था, जिसमें वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद अस्प्ताल के अधिकारियों को उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा।

तबीयत बिगड़ने के बाद मैक्स में किया गया शिफ्ट

लेकिन जैन की तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें प्लाज्मा थेरेपी देने के लिए आरजीएसएसएच से मैक्स अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि आरजीएसएसएच अस्पताल के पास प्लाज्मा थेरेपी करने की अनुमति नहीं है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)