CAA Protest: शाहीन बाग धरना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

  • Follow Newsd Hindi On  
CAA Protest: शाहीन बाग धरना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ विरोध के प्रतीक बने दिल्ली के शाहीन बाग में अनिश्चितकालिन धरना हफ्तों से जारी है। सोमवार दोपहर को धरना स्थल पर पुलिस बल की बड़ी तैनाती की गई है। ऐसे में यह आशंका है कि पुलिस धरना को समाप्त करने की कोशिश कर सकती है। इससे पहले भी दिल्ली पुलिस धरने को हटाने की अलग-अलग तरीके से कोशिश कर चुकी है, मगर उसमें सफल नहीं मिली है।

नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ देश भर में आंदोलन चल रहे हैं। वहीं दिल्ली का शाहीन बाग शुरू से इस आंदोलन के केंद्र में है। आंदोलनकारी अपनी मांगों के साथ 24 घंटे यहां जमे रहते हैं। वहीं दिल्ली पुलिस पर इस धरने को हटाने का काफी दवाब है। हाईकोर्ट के हस्तक्षेप से इंकार के बाद दिल्ली पुलिस बातचीत सहित ट्विटर से अपील कर आंदोलनकारियों से हटने की अपील कर चुकी है, मगर उसे सफलता नहीं मिली।


सोमवार दोपहर एक बार फिर शाहीन बाग में पुलिस की तैनाती की गई है। वहीं आंदोलनकारी भी सुरक्षा घेरा बनाकर खड़े देखे गए हैं।

 


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)