नई दिल्ली : भारी बारिश से रामलीला और दुर्गा पंडालों में अफरातफरी

  • Follow Newsd Hindi On  
शाम को हुई झमाझम बारिश से नहायी दिल्ली

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार शाम को तेज बारिश हुई है। गुरुवार शाम को हुई झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से निजात मिली है। अचानक तेज बारिश के कारण कई जगहों पर जल-जमाव की स्थिति पैदा हो गई, जिसके कारण यातायात प्रभावित रहा। वहीं अचानक हुई बारिश से रामलीला और दुर्गा पंडालों में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई।

मौसम विभाग (IMD) के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा था कि अगले तीन से चार दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में छिटपुट हल्की बारिश होने के आसार हैं जो उमस और प्रदूषण के स्तर को कम करने में मदद करेगी। मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब और हरियाणा से आने वाला स्मॉग दिल्ली-एनसीआर में मध्य अक्टूबर तक दाखिल नहीं हो सकेगा, क्योंकि हवाएं विपरीत दिशा में चल रही हैं।


बता दें, सोमवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 55 दर्ज किया, जो “संतोषजनक” श्रेणी में आता है। 0 और 50 के बीच के AQI को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच को ‘खराब’, 301 और 400 के बीच के AQI को ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच के AQI को ‘गंभीर’ माना जाता है।


बिहार : पटना में बारिश रुकने के बाद राहत और बचाव कार्य तेज, जलजमाव से अब भी घरों में कैद हैं लोग

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)