दिल्ली में केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान- 200 यूनिट तक बिजली का पूरा बिल माफ

  • Follow Newsd Hindi On  
11 AAP विधायकों को अयोग्य ठहराने वाली याचिका राष्ट्रपति ने की खारिज, केजरीवाल बोले- सत्यमेव जयते

दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए 200 यूनिट तक बिजली का पूरा बिल माफ कर दिया है। बृहस्पतिवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि बिजली बिल पर छूट का यह फैसला आज 1 अगस्त से ही लागू हो जाएगा।  केजरीवाल ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति/परिवार 200 यूनिट से ज्यादा उपभोग करता है तो उसे मौजूदा दर पर बिजली मिलेगी। इससे लोग कम बिजली का इस्तेमाल करेंगे और बिजली की बचत होगी। वहीं 201 यूनिट होने पर बिल देना होगा। 201 से 400 यूनिट तक आधी सब्सिडी मिलेगी।

केजरीवाल ने कहा कि हमारी कड़ी मेहनत और साफ नीयत की वजह से बिजली बिलों में भारी गिरावट आई है। हर साल पूरे देश के राज्यों में बिजली के दाम बढ़े हैं, जबकि दिल्ली में घटे हैं।


केजरीवाल ने कहा, ‘आज से साढ़े 4 साल पहले जिम्मेदारी संभाली थी। बिजली के क्षेत्र में गड़बड़ियों पर मार्च 2013 से आंदोलन शुरू किया। तब 15 दिनों का अनशन शुरू किया। 150-200 यूनिट के हजारों रुपए का बिल आता था। लोग परेशान होते थे कि बच्चों को पढ़ाएं या बिल भरें। बिजली कंपनियों की वित्तीय स्थिति खराब थी। उनके पास कंपनी चलाने को पैसे नहीं थे। कहा जाता था कि पैसे नहीं चुकाए तो कल ब्लैक आउट हो जाएगा।’

पहले की सरकारों पर हमला बोलते हुए केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पहले हर साल बिजली बिल बढ़ाए जाते थे। उन्होंने कहा कि अब आप सरकार में पावर कट कम हुए हैं, जबकि पहले जमकर पावर कट लगाए जाते थे, जिसकी वजह से हर साल इन्वर्टर और बैटरी खरीदने पड़ते थे।

दिल्ली में सस्ती हुई बिजली, DERC ने फिक्स चार्ज में की कटौती

बता दें, दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (DERC) ने बुधवार को ही बिजली के फिक्स चार्ज में कटौती की घोषणा की है। अब 2 किलोवाट तक लोड के लिए निर्धारित शुल्क 20 रुपये प्रति किलोवाट होगा जो कि अब तक 125 रुपये प्रति किलोवाट था। वहीं 2 से 5 किलोवाट तक के लिए फिक्स चार्ज अब तक 140 रुपये प्रति किलोवाट था जो कि 50 रुपये प्रति किलोवाट किया गया है। अब तक 5 से 15 किलोवाट के कनेक्शन पर 175 रुपये प्रति किलोवाट शुल्क था जो कि 100 रुपये प्रति किलोवाट कर दिया गया है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)