Delhi: सफदरजंग अस्पताल के ICU वार्ड में आग लगी, दूसरे वार्ड में मरीजों को किया गया शिफ्ट

  • Follow Newsd Hindi On  

दिल्ली : राजधानी दिल्ली (Delhi) के सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आज सुबह आग लग गई। आग लगने के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में करीब 50 मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। अबतक की जानकारी के मुताबिक, फिलहाल कोई भी हताहत नहीं हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, आग अस्पताल की पहली मंजिल के मेडिसिन डिपार्टमेंट में सुबह करीब 6.30 बजे लगी थी। फिर धीरे-धीरे आग H-ब्लॉक के वार्ड 11 तक पहुंच गई। सूचना मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने के काम में जुट गईं।



लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, आग को बुझा लिया गया है। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की भी कोई सूचना नहीं है। आग लगने के बाद अन्य स्टाफ की मदद से मरीजों को अस्पताल के दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

दिल्ली के गांधी नगर में रघुपुरा पार्ट-2 इलाके में एक रेडीमेड गारमेंट फैक्ट्री में आग लग गई है। दमकल की गाड़ियां घटना स्थल के लिए रवाना हो गई हैं। मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)