दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी किया नोटिस- फ्लाइट पकड़ने के लिए तीन से चार घंटे पहले पहुंचें यात्री

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी किया नोटिस- फ्लाइट पकड़ने के लिए तीन से चार घंटे पहले पहुंचें यात्री

15 अगस्त के मद्देनज़र दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा है कि यह सुरक्षा व्यवस्था स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के के साथ-साथ कुछ अन्य कारणों से भी बढ़ाई गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने नोटिस जारी किया गया है कि घरेलू फ्लाइट पकड़ने वाले यात्री एयरपोर्ट पर 3 घंटे पहले पहुंचें। वहीं इंटरनेशनल फ्लाइट के यात्रियों को चार घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचना होगा।

इसके अलावा यात्रियों को छोड़ने या स्वागत करने वाले लोगों के लिए जो क्षेत्र है उसमें भी 10 अगस्त से 20 अगस्त तक एंट्री बंद रहेगी। माना जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर हाई सिक्योरिटी अलर्ट के चलते ये सारे कदम उठाए गए हैं।



धारा 370 पर आज शाम चार बजे देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)