दिल्ली: जामिया धरनास्थल के पास अज्ञात ने की फायरिंग

  • Follow Newsd Hindi On  

दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्वालय के पास रविवार रात 11:30 बजे के करीब फायरिंग की घटना सामने आई है। सूत्रों के अनुसार स्कूटी सवार दो लोग जामिया के गेट नंबर 5 के पास फायरिंग करते हुए भाग गए। हालांकि फायरिंग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। गौरतलब है कि जामिया में हफ्तों से नागरिकता संंशोधन कानून (CAA), एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है और आंदोलनकारी 24 घंटे वहां जमे रहते हैं।

जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी (JCC) के मुताबिक, दो अज्ञात लोग जामिया गेट नंबर 5 के पास फायरिंग कर फरार हो गए। गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जेसीसी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि हमलावर लाल रंग की स्कूटी पर आए थे। एक बदमाश ने लाल रंग की जैकेट पहन रखी थी।



फायरिंग की घटना के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया के गेट नंबर 7 पर बड़ी संख्या में छात्र और स्थानीय लोग पहुंचकर दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारे लगा रहे हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले भी 30 जनवरी को जामिया छात्रों के राजघाट मार्च पर गोपाल नामक युवक ने फायरिंग की थी। फायरिंग में जामिया का एक छात्र घायल हो गया था। वहीं शाहीन बाग धरना स्थल के पास भी शनिवार शाम एक युवक ने फायरिंग की थी जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।


जामिया इलाके में जयश्री राम के नारे लगा की हवाई फायरिंग, एक जख्मी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)