दिल्ली: गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIPU) फाइनल ईयर की परीक्षाएं टलीं, नई तारीखों का ऐलान जल्द

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली: गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी फाइनल ईयर की परीक्षाएं टलीं, नई तारीखों का ऐलान जल्द

दिल्ली की गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (IP University) ने फाइनल ईयर/सेमेस्टर की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। पहले ये परीक्षाएं 10 जुलाई से शुरू होने वाली थीं। लेकिन, राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते खतरे के बीच यूनिवर्सिटी ने फाइनल ईयर के एग्जाम को टालने का फैसला किया है। परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान जल्द होगा।

यूनिवर्सिटी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, जुलाई के पहले सप्ताह के आसपास परीक्षा की नई तारीखों की घोषण यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर की जायेगी। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वो यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट ipu.ac.in चेक करते रहें।


दिल्ली: गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी फाइनल ईयर की परीक्षाएं टलीं, नई तारीखों का ऐलान जल्द

बता दें कि गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय द्वारा 9 जून को अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए ऑफ़लाइन परीक्षा की तारीखों के एलान के बाद स्टूडेंट्स परेशान थे। कोरोना महामारी के मद्देनजर यूनिवर्सिटी के छात्र इस परीक्षा को स्थगित करने की लगातार मांग कर रहे थे। अपनी परेशानी को व्यक्त करने के लिए उन्होंने ट्विटर पर #IPUAGAINSTEXAMS ट्रेंड भी किया था।

छात्रों ने यह भी मांग की है कि इस सेमेस्टर के लिए अंतिम मूल्यांकन आंतरिक परीक्षा में हासिल अंकों के आधार पर किया जाए। ये परीक्षाएं राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू होने से पहले ही आयोजित की गई थीं।


गौरतलब है कि राजधानी में कोरोना विकराल रूप धारण कर रहा है। केंद्र और दिल्ली सरकार के प्रयासों के बावजूद राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 3630 नए मामले आए थे और 77 लोगों की मौत हुई थी। राजधानी में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 56746 पहुंच चुकी है जिनमें से 31294 मरीज इस महामारी से उबर चुके हैं। देश में कोरोना से सर्वाधिक संक्रमित राज्यों में महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली तीसरे नंबर पर है। राजधानी में अब तक कुल 2112 लोग इस महामारी से दम तोड़ चुके हैं।


UP Board Result 2020 Date: यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12वीं बोर्ड रिजल्ट का इंतजार खत्म, इस दिन होंगे जारी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)