दिल्ली: लॉकडाउन 3 में केजरीवाल सरकार ने कई चीजों को दी छूट, देखिए पूरी लिस्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
Delhi: बर्ड फ्लू की आशंका के बीच सीएम केजरीवाल का ऐलान, दिल्ली की गाजीपुर मुर्गा मंडी 10 दिनों तक रहेगी बंद

कोरोना वायरस महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन का तीसरा चरण सोमवार (4 मई) से शुरू हो रहा है। यह 17 मई तक लागू रहेगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार देश के जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटकर अलग-अलग रियायतें दी गई है। दिल्ली सरकार ने राजधानी दिल्ली में कई अहम आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने की इजाजत दे दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि लॉकडाउन के करीब डेढ़ महीने बाद आज दिल्ली लॉकडाउन खोलने को तैयार है।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने कहा कि 24 मार्च को लॉकडाउन का केंद्र का फैसला महत्वपूर्ण था, अगर हमने लॉकडाउन लागू नहीं किया होता तो देश में स्थिति काफी खराब हो चुकी होती। उस वक्त देश कोरोना से लड़ने को तैयार नहीं था। हमे सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी नहीं थी, अस्पताल के लोग भी तैयार नहीं थे। हमारे पास पीपीई किट और टेस्टिंग किट भी नहीं थे। लेकिन आज हम हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं।


अर्थव्यवस्था की हालत खराब: केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन के चलते कई लोगों का रोजगार चला गया है और लोग शहर छोड़कर जा रहे हैं। सरकार का राजस्व भी कम हो रहा है, जिसके चलते सैलरी देने का संकट पैदा हो रहा है। अर्थव्यवस्था की हालत खराब है, हम ज्यादा वक्त तक लॉकडाउन को सहन नहीं कर पाएंगे। पिछले साल अप्रैल में राजस्व 3500 करोड़ था, जो इस साल अप्रैल में केवल 300 करोड़ रह गया है। इसलिए दिल्ली में कुछ आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने की इजाज़त दी जा रही है।

आइये जानते हैं दिल्ली में किन चीजों को खोलने और किन चीजों को बंद रखने की इजाजत दी गई है:

1. गली-मोहल्ले की इक्की-दुक्की दुकानें खुली रहेंगी। इसके साथ ही प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के ऑफिस भी खुले रहेंगे।

2. सोमवार से सभी सरकारी दफ्तर खुलेंगे। आवश्यक सेवाओं वाले दफ्तर में 100% लोग आएंगे, गैर आवश्यक सेवाओं वाले दफ्तर में डिप्टी ऑफिसर से ऊपर तक का 100% स्टाफ और उससे नीचे 33% का स्टाफ ही मौजूद रहेगा।


3. इसके साथ ही बाइक पर अकेले चलने की अनुमति रहेगी और कार में केवल दो लोग ही चल सकेंगे।

4. स्कूल और कॉलेज सहित जितने भी शिक्षा से संबंधित संस्थान हैं वो सब बंद रहेंगे।

5. इस दौरान ट्रांसपोर्ट सर्विस भी बंद रहेगा और दिल्ली के अंदर भी परिवहन सेवाएं बंद रहेंगी।

6. शादी में 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति रहेगी और अंतिम संस्कार में केवल 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे।

7. मंदिर, नाई की दुकान, स्पा, सैलून सब बंद ही रहेंगे।

8.. फाइनेंसियल सेक्टर्स और एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़ी सभी कंपनियां खुली रहेंगी।

9. पैकेजिंग मैटेरियल की यूनिट्स भी खुली रहेंगी।

10. ई-कॉमर्स एक्टिविटी में सिर्फ जरूरत के सामान की ही अनुमति दी गई है।

11. फार्मा कम्पनीज और अन्य जरूरी सामान बनाने वाली सारी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स खुली रहेंगी।

12. कन्टेनमेंट जोन से बाहर की शराब की दुकानें खुल सकती हैं।

कोरोना (COVID-19) संकट को लेकर जहां उत्तर प्रदेश समेत देश भर में लॉकडाउन (Lockdown) की स्थिति है. इस मुश्किल घड़ी में यूपी पुलिस द्वारा लोगों की सहायता करने की तमाम खबरें सामने आ रही हैं. लोग पुलिस के मानवीय चेहरे को देख काफी उत्साहित हैं और खूब प्रशंसा कर रहे हैं. लेकिन यूपी पुलिस में कुछ कर्मी ऐसे भी हैं, जो अपने कार्यों से पुलिस को छवि धूमिल कर रहे हैं. इसी कड़ी रविवार को इटावा में एक वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक सपना चौधरी के गाने पर डांस करता हुआ नजर आ रहा है.

वीडियो वायरल होने के बाद इसकी जांच की गई. यह वीडियो इटावा सदर कोतवाली क्षेत्र के नया शहर चौकी का है. जहां चौकी इंचार्ज विश्वनाथ मिश्रा अपने स्टाफ के साथ इस डांस का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं. मामला जब इटावा एसएसपी आकाश तोमर के पास पहुंचा तो उन्होंने बताया कि चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

इटावा की नया शहर पुलिस चौकी के पुलिस चौकी इंचार्ज अपने मोबाइल पर सपना चौधरी का गाना ‘तेरी अँखियों का यो काजल ” बजा कर एक युवक से डांस करवा रहे हैं. इस दौरान, चौकी में कुछ और पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. वे मना करने के बजाए डांस का मजा ले रहे थे.
इस मामले में इटावा एसएसपी आकाश तोमर ने कहा, “यह मामला नया शहर पुलिस चौकी का है. चौकी का वीडियो वायरल होने का मामला हमारे सज्ञान में आया है. मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि चौकी इंचार्ज विश्वनाथ मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इससे पहले पीलीभीत के बिलसंडा थाने में पिछले दिनों ऐसा ही मामला सामने आया. यहां थाना प्रभारी ने थाने के अंदर अपनी मैरिज एनिवर्सरी की पार्टी आयोजित किया था. जब इस शादी की सालगिरह का वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया.

अब थाना प्रभारी की मैरिज एनिवर्सरी की पार्टी को लेकर कार्रवाई तेज हो गई है. मामले में पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने पहले आरोपी थाना प्रभारी के निलंबन के आदेश दिए और विभागीय कार्रवाई की संस्तुति (अनुशंसा) की गई थी. वहीं अब थाने में आपदा अधिनियम, महामारी अधिनियम 188 समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी इंस्पेक्टर हरिशंकर वर्मा समेत 200 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया था.

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)