Delhi: केजरीवाल सरकार ने 2 बाजारों को सील करने का फैसला लिया वापस, 30 नवंबर तक बंद रहने का था आदेश

  • Follow Newsd Hindi On  
Delhi: केजरीवाल सरकार ने 2 बाजारों को सील करने का फैसला लिया वापस, 30 नवंबर तक बंद रहने का था आदेश

Delhi: सोमवार को दिल्ली सरकार ने कोरोनो वायरस (Coroana Virus) दिशानिर्देशों के उल्लंघन को लेकर पश्चिम दिल्ली के जिलों के पंजाबी बाग और नांगलोई क्षेत्र में दो बाजारों को बंद करने का अपना आदेश वापस ले लिया है। ये दोनों बाजार डीएम कार्यालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 30 नवंबर तक बंद रहने थे।

बता दें कि, दिल्ली के नांगलोई और पंजाबी बस्ती के बाजार इलाकों को अधिकारियों द्वारा सील कर दिया गया था क्योंकि यह पाया गया था कि वहां के व्यापारी सरकार द्वारा निर्धारित उचित कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे थे। दोनों बाजारों को 30 नवंबर तक सील कर देने का आदेश था।


यह कार्रवाई रविवार को की गई थी। इससे पहले रविवार के दिन, पश्चिमी जिला के अतिरिक्त जिलाधिकारी (SDM) धर्मेद्र कुमार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक पंजाबी बस्ती मार्केट और जनता मार्केट नांगलोई को बंद करने का आदेश दिया गया था।

इस बाजार को आपदा प्रबंधन एक्ट में मिले अधिकार के तहत बंद करने का आदेश जारी किया गया था। इस मामलें में धर्मेंद्र कुमार ने बताया था कि दिवाली के समय भी यहां भीड़ हो रही थी। तब हमें लगा त्यौहार का समय है। मगर अब त्यौहार बीत गया है, मगर भीड़ कम नहीं हुई।

अस्पतालों की स्थिति पर बात करें तो, पिछले कुछ दिनों में, दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में लगभग 700 बेड जोड़े गए हैं और लगभग 80 प्रतिशत बेड विशेष रूप से विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में कोरोनावायरस रोगियों के उपचार के लिए आरक्षित किए जाने के लिए कहा गया है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)