दिल्ली: नरेला में निर्माणाधीन डीडीए भवन की लिफ्ट की तार टूटी, 12 घायल

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली: नरेला में निर्माणाधीन डीडीए भवन की लिफ्ट की तार टूटी, 12 घायल

नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के नरेला क्षेत्र में निर्माणाधीन डीडीए भवन में गुरुवार की सुबह तार टूटने के कारण लिफ्ट के गिरने से करीब 12 लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, सुबह 9 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर घटना की सूचना दी गई।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी-उत्तरी) गौरव शर्मा ने कहा, “माता मनसा देवी रोड स्थित घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा गया कि एक निर्माणाधीन डीडीए भवन के भूतल से ऊपरी मंजिल तक निर्माण सामग्री ले जाने वाली लिफ्ट का तार टूट गया, जिससे 12 लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है।”


पुलिस ने कहा कि घायलों में एक की पहचान संदेश (35) के तौर पर की गई है, जिसे सिर पर चोट आई है। उसे लोकनायक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। वहीं बाकी घायलों का इलाज एसआरएचसी अस्पताल में कराया जा रहा है।

शर्मा ने कहा, “ठेकेदार/ निर्माण करने वाली कंपनी के खिलाफ लापरवाही के कारण लोगों के घायल होने का एक मामला दर्ज कर लिया गया है।”


दिल्ली : भरी बाजार में अंधाधुंध कार दौड़ाने वाले 2 गिरफ्तार


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)