Delhi Lockdown: दिल्ली में लगाया गया वीकेंड कर्फ्यू, राज्यपाल से बैठक के बाद हुआ फैसला

  • Follow Newsd Hindi On  
Delhi: केजरीवाल सरकार ने 2 बाजारों को सील करने का फैसला लिया वापस, 30 नवंबर तक बंद रहने का था आदेश

Delhi Lockdown:  कोरोना से खराब हुए हालात से निपटने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने बड़ा एलान किया है। दिल्ली में भी अब वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा रहा है। इस दौरान मॉल, जिम, स्पा सब बंद रहेगा। लेकिन आवश्यक कामों के लिए लोगों को कर्फ्यू पास दिया जाएगा। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये एलान किया।

सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘हम जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों और शादियों के लिए लोगों को कर्फ्यू पास देंगे। मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम को बंद करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। सिनेमा हॉल 30 फीसदी क्षमता पर चल सकते हैं। दिल्ली के अस्पतालों में अभी बैड की कमी नहीं है। इस वक्त इतनी बड़ी महामारी में हमारी कोशिश है कि हर जरूरतमंद व्यक्ति को बैड मिलना चाहिए। अभी भी 5000 बैड खाली हैं।अभी और ऑक्सीजन बैड्स की संख्या बढ़ायी जा रही है। ‘


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)