Delhi: दिल्ली में लॉकडाउन के ऐलान के बाद शराब की दुकानों पर जमकर भीड़, शाराब की पेटियां खरीदते दिखे लोग

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली।।  देश में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है, राजधानी में भी कोरोना वायरस (Corona virus) का संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है, इसी बीच दिल्ली सरकार ने बड़ा लिया है, सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal)  ने 6 दिनों का लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। केजरीवाल के इस ऐलान के बाद कई जगह अफरा तफरी का महौल देखने को मिला।
संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए लिए गए इस फैसले के फौरन बाद दिल्ली में शराब की दुकानों (Wine Shops) पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई ।

राजधानी दिल्ली में पूर्ण लॉकडाउन आज यानी सोमवार रात 10 बजे से शुरू होगा और अगले सोमवार (26 अप्रैल) सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा । इस दौरान दिल्ली में शराब की दुकानों पर भीड़ उमड़ी।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं चलती रहेंगी। लेकिन शराब की दुकानों में लोगों ने भीड़ को लेकर अजीबो-गरीब तर्क दिए ।

शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़ में कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने मास्क भी नहीं लगाया। वहीं पूरी दिल्ली में लगभग हर शराब की दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की सबसे ज्यादा धज्जियां उड़ाई गईं।

दिल्ली में शराब की दुकानों पर काबू पाने के लिए दिल्ली पुलिस सख्ती दिखा रही है । कई जगह हालात बेकाबू हुए तो दुकान बंद करनी पड़ी ।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)