दिल्ली: अरुणाचल के 3 विधायकों को मंत्री बनाने का झांसा देकर ठगे पैसे, ऐसे पकड़ा गया

  • Follow Newsd Hindi On  
हरियाणा: तांत्रिक के कहने पर अपने 5 बच्चों को मार डाला, ऐसे पकड़ा गया आरोपी पिता

राजनीति में सक्रिय लोगों का महत्वकांक्षी होना कोई बुरी या नई बात नहीं है। मगर कभी-कभी ये महत्वाकांक्षा नेताओं के लिए मुसीबत भी बन जाती है। दिल्ली में ऐसा ही एक वाकया सामने आया है। एक शख्स ने अरुणाचल प्रदेश के 3 विधायकों को कैबिनेट मंत्री बनाने का लालच दिखाकर पैसे ठग लिए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आरोपी शख्स ने खुद को एक सांसद का प्रतिनिधि बताया और विधायकों से मोटे पैसे भी ठग लिए। इसके बाद इस ठगी का भांडा तब फूटा जब दिल्ली में विधायकों की मुलाकात खुद सांसद से हो गई।

विधायकों को दिया राज्य में मंत्री बनने का ऑफर

पुलिस सूत्रों का कहना है कि ठगी में शामिल शख्स की पहचान संजय तिवारी के तौर पर हुई है। उसे दिल्ली में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस से तीनों विधायकों ने इस मामले को प्राथमिकता से सुलझाने की अपील की है। विधायकों ने पुलिस को बताया कि आरोपी से उनकी मुलाकात पिछले साल दिल्ली में एक समारोह में हुई थी। मुलाकात के दौरान आरोपी ने विधायकों को भरोस दिलाया कि वह राजनीतिक मामलों में उनकी मदद करेगा।


टोल प्लाजा पर फायरिंग करने के मामले में BJP सांसद के 2 सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

इसके बाद अरुणाचल प्रदेश लौटने के बाद विधायकों ने राज्य कैबिनेट में रैंक दिलाने के लिए आरोपी को फोन किया। फोन पर आरोपी ने विधायकों को वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करने की बात कहकर कुछ पैसों की डिमांड की। विधायकों ने आरोपी के अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर कर दिए। लेकिन इसके बाद वह फरार हो गया।

पुलिस ने चीटिंग का केस दर्ज किया

पुलिस अधिकारियों ने जांच के बाद खुलासा किया है कि विधायकों को ठगने वाले शख्स का राजनेताओं से कोई संबंध नहीं है। पिछले साल जिस फंक्शन में वह विधायकों से मिला था, उसमें उसे आमंत्रित भी नहीं किया गया था। इस फंक्शन में वह किसी और की जगह पर पहुंच गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)