दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन में तकनीकी खराबी से यातायात ठप, हजारों यात्री फंसे

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन में तकनीकी खराबी से यातायात ठप, हजारों यात्री फंसे

मंगलवार सुबह दिल्ली मेट्रो में तकनीकी खराबी के कारण कई जगह यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) की ट्रेनों में तकनीकी खामियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार सुबह से दिल्ली मेट्रो के कई रूट्स पर तकनीकी खराबी आई है, जिससे हजारों यात्रियों को बड़ी परेशानी हो रही है। पीक आवर में कई रूट्स में ट्रेनों की रफ्तार धीमी है तो कई रूट पर ट्रेनें पूरी तरह बाधित हैं। बताया जा रहा है कि छतरपुर से कुतुब मीनार के बीच डेढ़ घंटे से अधिक समय से एक ट्रेन फंसी हुई है। ट्रेन में कुछ लोगों की तबीयत खराब होने पर सारे गेट खोल दिए गए। इसके बाद लोग ट्रैक के बगल में बने छोटे से फुटपाथ से गंतव्य के लिए निकले।

लेटेस्ट अपडेट:

  • छतरपुर और कुतुब मीनार के बीच फंसी ट्रेंन से यात्रियों को निकाल लिया गया है।
  • छतरपुर स्टेशन के पास एक तार टूटने से आई दिक्कत।
  • डीएमआरसी ने बयान जारी कर कहा है कि जल्द ही दिक्कत को सुलझा लिया जाएगा।
  • कुतुबमीनार और छतरपुर मेट्रो स्टेशन के बीच रिपेयर का कार्य जारी है।
  • मेट्रो के तकनीकी विशेषज्ञ और अधिकारी समस्या को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं।
  • डीएमआरसी ने सुल्तानपुर से कुतुबमीनार तक यात्रियों के लिए फीडर बस सेवा शुरु की है।


दिल्ली मेट्रो की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, छतरपुर में तकनीकी खराबी के चलते सुल्तानपुर और कुतुबमीनार के बीच ट्रेनें नहीं चल रही हैं, जिससे हजारों की संख्या में यात्री परेशान हैं। इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप होने से DMRC सुल्तानपुर और कुतुबमीनार के बीच फीडर बसों का संचालन कर रहा है।

मंगलवार सुबह मजेंटा लाइन रूट (MAGENTA LINE Route) के अंतर्गत बॉटनिकल गॉर्डन मेट्रो स्ट्रेशन पर तकनीकी खामी के सिर्फ एक गेट खोला, जबकि बाकी गेट बंद कर दिए गए। इससे मंगलवार सुबह पीक आवर में नोएडा और गाजियाबाद से दिल्ली  जा रहे यात्रियों को दिक्कत पेश आई। यहां पर बता दें कि पिछले चार दिनों के मजेंटा लाइन रूट (MAGENTA LINE Route) दूसरी बार ऐसा हुआ है, जब यात्रियों को भारी दिक्कत पेश आई है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)