Delhi Metro timings on Diwali 2019: दिवाली के दिन क्या रहेगी दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग, आखिरी ट्रेन इतने बजे मिलेगी

  • Follow Newsd Hindi On  
Delhi Metro Timing on New Year Eve: 31 दिसंबर-1 जनवरी को क्या रहेगी दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग

Delhi Metro timings on Diwali 2019: प्रकाश पर्व दिवाली (Diwali) पर दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी) ने दिल्ली मेट्रो के परिचालन के सिलसिले में सूचना जारी की है। रविवार, 27 अक्टूबर को दिवाली है और इस दिन सभी मेट्रो लाइन की टर्मिनल स्टेशनों से आखिरी ट्रेन रात 10 बजे खुलेगी। इसके बाद दिल्ली मेट्रो का परिचालन बंद रहेगा। बाकी रविवार को पूरे दिन मेट्रो सामान्य रूप से ही चलेगी। यानि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो सुबह 4:45 बजे और अन्य सभी लाइनों पर सुबह 6 बजे से चलेगी।

दिल्ली मेट्रो ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी है। डीएमआरसी ने ट्विटर पर इस संबंध में लिखा है कि दिवाली की रात सभी मेट्रो लाइन के टर्मिनल से अंतिम ट्रेन रात 10 बजे खुलेगी।



आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सुबह 5.30 बजे से शुरू होकर रात 11.30 बजे तक चलती हैं। सटीक समय के अनुसार प्रत्येक स्टेशन से पहले ट्रेन और अंतिम ट्रेन का समय बदलता रहता है। इसी तरह हवाई अड्डे मेट्रो एक्सप्रेस लाइन 4.45 बजे से 11.30 बजे तक शुरू होती है।


दिल्ली मेट्रो में छिनैती करने वाले 2 गिरफ्तार

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)