Delhi Nursery Admissions 2019: दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

  • Follow Newsd Hindi On  
Delhi Nursery Admissions 2020: दिल्ली में नर्सरी दाखिले की दौड़ शुरू

Delhi Nursery Admissions 2019: दिल्ली के स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया 29 नवंबर 2019 से शुरू होने जा रही है। 6 साल से कम उम्र के बच्चों का नर्सरी से लेकर पहली क्लास (एंट्री लेवल) में एडमिशन के लिए 29 नवंबर से फॉर्म मिलने शुरू हो जाएंगे। दिल्ली के निजी स्कूलों में हर साल नवंबर-दिसंबर में अगले सेशन के लिए ओपन सीट्स पर लिए दाखिले की प्रक्रिया होती है।

अलग-अलग कोटे में होता है दाखिला

जिस स्‍कूल में भी आप अपने बच्चे का दाखिला कराना चाहते हैं, वहां से आपको 25 रुपए का एडमिशन फॉर्म खरीदकर जरूरी कागजातों के साथ 27 दिसंबर तक जमा करना होगा। साथ ही 100 रुपए अतिरिक्त खर्च करके आप उस स्कूल का प्रॉस्पेक्टस भी ले सकते हैं। दिल्ली में तकरीबन 1,850 निजी स्कूलों में हर साल एंट्री लेवल (नर्सरी, केजी व पहली) के लिए लगभग डेढ़ लाख सीटों पर एडमिशन लिए जाते हैं।


सभी निजी स्कूलों में 20 फीसदी सीटें मैनेजमेंट कोटा की होती हैं। जबकि 25 फीसदी सीटें EWS (एकॉनॉमिकली वीकर सेक्शन) और DG (डिसएडवांटेज ग्रुप) के लिए आरक्षित होती हैं। जिन पर दिल्ली सरकार लॉटरी के जरिए एडमिशन कराती हैं। इसके अलावा बची हुई करीब 55 फीसदी ओपन सीट्स पर स्कूल एक निश्चित क्राइटेरिया के आधार पर एडमिशन लेते हैं।

पॉइंट्स की होती है बड़ी भूमिका

एडमिशन का क्राइटेरिया हर स्कूल के लिए अलग-अलग हो सकता है, लेकिन इसका तरीका हर स्कूल में एक समान होता है। सभी स्कूलों को अपने यहां तय किए गए मानकों के आधार पर बच्चों को 100 अंकों में से पॉइंट्स देने होते हैं और इसी आधार पर बच्चों को एडमिशन मिलता है।

दिल्ली स्टेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष आरसी जैन ने बताया कि दिल्ली के निजी स्कूलों में घर से स्कूल की दूरी एक अहम पैमाना होता है। जिसके आधार पर बच्चों को अंक दिए जाते हैं। यानि आपके घर से स्कूल जितना नजदीक है, आपके बच्चे के एडमिशन के चांसेज उतने ज्यादा हैं। इसके अलावा अगर उस स्कूल में बच्चे के भाई-बहन पहले से पढ़ते हैं तो बच्चे को प्राथमिकता मिलेगी। साथ ही अगर अभिभावक उस स्कूल का एलुमनाई है तो भी बच्चे को ज्यादा अंक मिलेंगे। नेबरहुड, सिबलिंग, एल्यूमिनाई, सिंगल चाइल्ड, गर्ल चाइल्ड, सिंगल पैरेंट, स्टाफ चाइल्ड जैसे अलग-अलग पैमानों के आधार पर स्कूल बच्चों को पॉइंट्स मिलते हैं और फिर उन्हीं के आधार पर बच्चों का एडमिशन होता है।


एडमिशन की महत्‍वपूर्ण तारीखें

  • 28 नवंबर : स्कूल प्रक्रिया की जानकारी अपलोड करेंगे।
  • 29 नंवबर : दाखिला प्रक्रिया शुरू, आवेदन फॉर्म उपलब्ध।
  • 27 दिसंबर : नर्सरी में आवेदन की अंतिम तिथि
  • 10 जनवरी : छात्रों के आवेदन का आंकड़ा स्कूल जारी करेंगे।
  • 17 जनवरी : स्कूल प्वाइंट सिस्टम के तहत किसे कितना प्वाइंट मिला जानकारी देंगे।
  • 24 जनवरी : स्कूल नर्सरी दाखिले के लिये पहली सूची जारी करेंगे।
  • 27 जनवरी से 3 फरवरी : स्कूल अभिभावकों की समस्याओं का सामाधान करेंगे।
  • 12 फरवरी : स्कूल दूसरी सूची जारी करेंगे। इसे साथ उनके प्वाइंट भी घोषित करेंगे और प्रतीक्षा सूची भी जारी करेंगे।
  • 13 से 19 फरवरी : अभिभावकों की समस्याओं का समाधान स्कूल करेंगे।
  • 6 मार्च : बची हुई सीटें हैं तो उस पर दाखिला।
  • 16 मार्च : नर्सरी की दाखिला प्रक्रिया समाप्त।

 दाखिले के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • जन्‍म प्रमाण पत्र
  • एड्रेस प्रूफ
  • आधार कार्ड (बच्‍चे, पिता और मां)
  • बच्‍चे का पासपोर्ट साइज फोटो
  • मां-पापा का पासपोर्ट साइज फोटो
  • फैमिली फोटो
  • मेडिकल सर्ट‍िफिकेट

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)