महिला सुरक्षा के लिए केजरीवाल सरकार की पहल, दिल्ली में लगेंगे 2 लाख स्ट्रीट लाइट्स

  • Follow Newsd Hindi On  
Delhi: मुख्यमंत्री केजरीवाल पहुंचे डीडीयू अस्पताल, आईसीयू बेड 50 से बढ़ाकर 100 किए गए

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना आरंभ करने का ऐलान किया। सोमवार 23 सितंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार दिल्ली में ‘मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना’ को लागू करने जा रही है। इसके तहत शहर में डार्क स्पॉट्स (अंधेरी जगहों) को कम करने के लिए 2.1 लाख स्ट्रीटलाइट लगाए जाएंगे।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस काम को पूरा करने की जिम्मेदारी तीन बिजली कंपनियों (डिस्कॉम) की होगी। उन्होंने कहा कि हर डिस्कॉम के पास 70,000 स्ट्रीटलाइट लगाने का लक्ष्य होगा। प्रत्येक स्ट्रीट लाइट में एक सेंसर लगा होगा जिससे सूर्यास्त के बाद ये खुद ऑन हो जाएंगे और अंधेरा मिटाएंगे।



केजरीवाल ने बताया कि स्ट्रीट लाइट्स को सीसीटीवी कैमरों की तर्ज पर ही लगाया जाएगा। किसी भी इलाके के अंदर जहां डार्क स्पॉट है, वहां पर कोई भी व्यक्ति अपने घर के ऊपर स्ट्रीट लाइट लगाने की इजाज़त दे सकता है, जैसे CCTV लगाने की इजाज़त दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना के 1 नवंबर से शुरू होने की संभावना है। विधायक अपने क्षेत्रों में डार्क स्पॉट्स को हटाने के लिए स्ट्रीट लाइट लगवाने की सिफारिश करेंगे।


दिल्ली: अब नहीं रुलाएगी प्याज, 24 रुपये किलो प्याज बेचेगी केजरीवाल सरकार

केजरीवाल सरकार का ऐलान, 10वीं और 12वीं क्लास के बच्चों की फीस भरेगी दिल्ली सरकार

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)