दिल्ली पुलिस के सिपाही की कामयाबी देख याद आई पाताल लोक वेब सीरीज, यूपीएससी परीक्षा पास कर लोगों के लिए मिसाल बने फिरोज

  • Follow Newsd Hindi On  
Delhi police Constable Firoz Alam Cracked

दिल्ली पुलिस की पीसीआर यूनिट मे तैनात सिपाही फिरोज आलम अब आईएएस, आईपीएस या फिर आईआरस जैसे बड़े राजपत्रित अधिकारी के पद पर काम करेंगे। जी हां, दरअसल फिरोज ने भी दिल्ली पुलिस मे नौकरी करते हुए यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की है। फिरोज ने इस बार आयोजित की गई सिविला सेवा मुख्य परीक्षा में 645 वीं रैंक हासिल की है।

हिंदुस्तान में छपी एक खबर के मुताबिक फिरोज अपने अधिकारियों की कार्यशैली को देखकर इतना प्रभावित हुआ कि उसने यह सोच लिया कि अब उसे भी किसी तरह यूपीएससी परीक्षा पास करनी है और एक बड़ा अधिकारी बनकर समाज की सेवा करनी है। उसका कहना है कि इस काम में उसे दिल्ली पुलिस की तरफ से काफी सहयोग भी मिला।


इस वक्त पूरे विभाग में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि वेब सीरीज पाताल लोक मे जिस सिपाही की कहानी दिखाई गई है, वह फिरोज पर ही आधारित है। पाताल लोक में सिपाही यूपीएससी की तैयारी करता है। इस दौरान उसका प्री और मेन निकल जाता है और वह इंटरव्यू की तैयारी करता है तो उसके वरिष्ठ अधिकारियों के हाव-भाव भी तुरंत बदल जाते हैं।

हालांकि इसे लेकर फिरोज ने कुछ ज्यादा नहीं कहा, लेकिन इतना जरूर बताया कि यह करेक्टर मुझे भी अच्छा लगता है। मूल रूप यूपी के हापुड़ स्थित पिलखुआ निवासी फिरोज ने वर्ष-2010 में जून महीने मे दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए थे। उस वक्त फिरोज ने महज 12 वीं की पढ़ाई की थी।

इसके बाद नौकरी के दौरान ही पत्राचार माध्यम से उसने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा किया  और वर्ष-2014 से ही यूपीएससी की परीक्षा देने लगा। पहले दो साल तो प्री भी नहीं निकल सका, लेकिन इसके बाद उसने हार नहीं मानी और अपने आखिरी चांस में यूपीएससी को क्वालिफाई किया है।


फिरोज के परिवार में छह भाई और चार बहनें हैं। भाई-बहनों में फिरोज सातवें नबर पर है। फिरोज की इस उपलब्धि पर दिल्ली पुलिस भी गर्व कर रही है। कई लोगों ने फिरोज की इस कामयाबी के बारे में बात करते हुए कहा कि हमें जिंदगी में कभी रूकना नहीं चाहिए बल्कि हर बार अपनी तरफ से पुरजोर कोशिश करनी चाहिए।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)