दिल्ली पुलिस को हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 520 करोड़ की हेरोइन बरामद

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली पुलिस को हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 520 करोड़ की हेरोइन बरामद

दिल्ली पुलिस को जबरदस्त कामयाबी मिली है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नवी मुंबई से 520 करोड़ की हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की है। इसके साथ ही पिछले 2 हफ्तों में अब तक 1320 करोड़ की हेरोइन बरामद हो चुकी है। इस बार पुलिस ने 130 किलो हेरोइन जूट के बैग में एक कंटेनर से पकड़ी गई। ये हेरोइन तुलसी के बीज के साथ छुपा कर रखी गयी थी, जिससे कोई शक न कर सके। इस मामले में 2 और लोग पकड़े गए हैं जिसमें दिल्ली का एक मास्टरमाइंड और अफगानी है। पुलिस ने इनके नाम सार्वजानिक नहीं किये हैं।

विजय गोयल ने राज्यसभा में की मांग- बदला जाए दिल्ली का नाम और अंग्रजी स्पेलिंग


गौरतलब है कि बरामद हुई पूरी हेरोइन अफगानिस्तान से ईरान के समुद्री रास्ते होते हुए मुंबई लायी गयी। बीते 15 दिनों में अब तक 1320 करोड़ कीमत की 330 किलो हेरोइन बरामद हो चुकी है और कुल 9 लोग गिरफ्तार हुए हैं। इनमें 5 अफगानी नागरिक शामिल हैं जो एक ही अफगानी सिंडिकेट के लिए काम करते हैं। इंटेलिजेंस एजेंसियों को शक है कि इसके पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है जो नार्को टेररिज्म के जरिये फंड इकट्ठा करवा रही है।

दिल्ली में नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में हेड कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज

आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एक किलो हेरोइन की कीमत 40 लाख से 80 लाख के बीच है। ये हेरोइन अपने स्रोत से बाहर निकलकर जितने हाथों में जाता है इसकी कीमत उतनी ही बढ़ती जाती है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)