Delhi: दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने पर हो रहा तेजी से काम, खरीदी जाएंगी 575 इलेक्ट्रिक बसें

  • Follow Newsd Hindi On  
Delhi: दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने पर हो रहा तेजी से काम, खरीदी जाएंगी 575 इलेक्ट्रिक बसें

राजधानी दिल्ली को सबसे ज्यादा प्रदूषित राज्य माना जाता है। इसे मुक्त बनाने की दिशा में इलेक्ट्रिक बसों की खरीद को लेकर कवायद शुरू की जा चुकी है। क्लस्टर स्कीम के तहत परिवहन विभाग ने 575 लो फ्लोर एसी प्राइवेट स्टेज कैरिज इलेक्ट्रिक बसों की खरीद को लेकर निविदा जारी कर दी है। इसको जमा करने की आखिरी तारीख 16 मार्च तय की गई है।

बता दें कि अगले महीने 5 फरवरी को प्री-बिड बैठक का आयोजन किया जाना है। क्लस्टर बस के बेड़े में पहली बार इलेक्ट्रिक बसें शामिल की जाएंगी। खबरों की मानें तो बस के परिचालन का जिम्मा दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (डिम्टस) के पास रहेगा। क्लस्टर स्कीम के तहत इससे पहले दिसंबर महीने में भी अतिरिक्त 190 लो फ्लोर सीएनजी एसी बसें खरीदने को लेकर निविदा जारी की गई थी। पिछले वर्ष डीटीसी ने भी 300 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद को लेकर निविदा जारी की है। इसकी प्रक्रिया भी जारी है।


हाल ही में डीटीसी द्वारा एक हजार लो फ्लोर एसी बसों की खरीद को लेकर भी मंजूरी दी गई है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इन बसों को अप्रैल महीने के अंत से बेड़े में शामिल होने को लेकर उम्मीद जताई जा रही है। कर दिया जाएगा।

ऐसा करीब दस साल बाद हो रहा है जब डीटीसी के बेड़े में नई बसों के आने का सिलसिला शुरू होगा। आंकड़ों की मानें तो दिल्ली में डीटीसी और क्लस्टर स्कीम के तहत चलने वाली बसों की वर्तमान में संख्या 6650 है। जिसमें 3762 के लगभग डीटीसी और क्लस्टर के बेड़े में करीब 2897 बसें है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)