दिल्ली: दंगा भड़काने के आरोपी कपिल मिश्रा ने कहा- ‘हिंदू परिवारों’ की करें मदद

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली: दंगा भड़काने के आरोपी कपिल मिश्रा ने कहा- 'हिंदू परिवारों' की करें मदद

पूर्वोत्तर दिल्ली में भड़की हिंसा से पहले भड़काऊ बयानों को लेकर विवादों में रहे भाजपा नेता कपिल मिश्रा अब दंगा पीड़ितों की मदद के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे हैं। कपिल मिश्रा ने दंगोंं में पीड़ित हिंदू परिवारों की आर्थिक मदद के लिए कैंपेन चलाया है।

भाजपा नेता क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म crowdkash.com के जरिए मदद के लिए फंड जुटा रहे हैं। कपिल मिश्रा ने कहा है कि यह समय सबके साथ आने का है।


कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा, “दिल्ली के दंगों में पीड़ित परिवारों को आपके साथ की जरूरत हैं। किसी की हत्या कर दी गयी, किसी की दुकान जला दी गयी, किसी का घर नष्ट कर दिया गया। समय है, सबके साथ आने का। इन पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद आप भी कर सकते हैं।”

क्या है क्राउडफंडिंग कैंपेन का लक्ष्य

क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म पर कैंपेन के लक्ष्य के बारे मे लिखा है, “इस कैंपेन का लक्ष्य दंगों से बड़े पैमाने पर प्रभावित हुए परिवारों की पहचान कर उन्हें आर्थिक मदद पहुंचाना है। हमारा मानना है कि यह इन वंचित हिंदू परिवारों के लिए एक तात्कालिक राहत के रूप में कार्य करेगा जो दंगों से प्रभावित हुए हैं। आर्थिक मदद सीधे प्रभावित लोगों के खातों में भेजी जाएगी।” यह कैंपेन भाजपा नेता कपिल मिश्रा के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।


दिल्ली दंगा : जुमे की नमाज की तैयारियां पूरी, तैनात हुआ अतिरिक्त पुलिस बल

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)