Delhi Schools Nursery Class Admission 2021: दिल्ली के नर्सरी में होंगे एडमिशन, जल्द ही जारी होगा नोटिफिकेशन, जाने डिटेल्स

  • Follow Newsd Hindi On  

Delhi Schools Nursery Class Admission 2021: दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी क्लास ( Nursery Class)  में दाखिले के लिए जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इस तरह से दाखिले  (Nursery Class Admission) को लेकर चली आ रही संश्य की स्थिति अब साफ हो गई है। दिल्ली (Delhi)  में इस साल भी विधिवत स्कूलों में नर्सरी क्लास में दाखिले (Delhi Schools Nursery Class Admission ) होंगे और जल्द ही इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने इसको लेकर तैयारी शुरु कर दी है। हालांकि यह नोटिफिकेशन कब तक जारी होगा इस संबंध में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।

बता दें कि कोरोना महामारी (corona pandemic)  की वजह से बीते माह इस बात को लेकर संशय की स्थिति थी कि दिल्ली सरकार(Delhi Government)  इस बार नर्सरी दाखिले रद करने पर विचार कर रही है। सोमवार को मीडिया से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार का नर्सरी दाखिला रद करने की तैयारी नहीं कर रही है। इस बात को लेकर अब स्कूल भी उत्साहित हैं क्योंकि स्कूल भी मांग कर रहे थे कि जब एनसीआर के स्कूलों में नर्सरी दाखिले हो सकते हैं तो दिल्ली में क्यों नहीं हो सकते।
दरअसल बीते साल नर्सरी (Delhi Schools Nursery Class Admission ) में जो दाखिले हुए थे स्कूल उनकी भी पढ़ाई ऑनलाइन गतिविधियों के माध्यम से करा रहे हैं। ऐसे में स्कूल नर्सरी दाखिले केलिए जल्द नोटिफिकेशन जारी करने की मांग करते आ रहे हैं।


स्कूल संचालकों ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

दिल्ली के निजी स्कूलों के संचालकों ने सोमवार को केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पांच स्कूल संगठनों ने सरकार के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए सड़कों पर उतरकर विशाल विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में लगभग पांच सौ स्कूल संचालकों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शन के दौरान स्कूल संचालकों ने गले में बेड़ियां और ताले लटकाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)