दिल्ली में गहराया वायु प्रदूषण का संकट, 5 नवंबर तक बंद रहेंगे स्कूल

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली में गहराया वायु प्रदूषण का संकट, 5 नवंबर तक बंद रहेंगे स्कूल

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर हो गई है। पिछले तीन दिनों में पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं लगातार बढ़ने से हालात बेकाबू हो गए हैं। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने से सरकार ने सभी स्कूलों को 5 नवंबर तक बंद रखने का फैसला किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी।

केजरीवाल ने लिखा, “दिल्ली में पराली के बढ़ते धुएँ के चलते प्रदूषण का स्तर बहुत ज़्यादा बढ़ गया है। इसलिए सरकार ने निर्णय लिया है कि दिल्ली के सभी स्कूल 5 नवम्बर तक बंद रहेंगे।”



बता दें, दिल्ली में प्रदूषण संकट गहराने के लिए जिम्मेदार कारकों में पंजाब और हरियाणा के खेतों पराली जलाने की घटनाओं का 27 फीसदी योगदान है। वायु प्रदूषण पर निगरानी करने वाली पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की संस्था ‘सफर’ के अनुसार अगले कुछ दिनों में संभावित पश्चिमी विक्षोभ से हवा की सुस्त गति में इजाफे के कारण दूषित हवा से जल्द राहत मिलने की संभावना है।

सफर की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, हरियाणा और पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं पिछले तीन दिनों में बढ़ी हैं। दोनों राज्यों के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार 27 अक्टूबर को पंजाब में पराली जलाने की घटनायें 7842 से बढ़कर 12027 हो गयीं जबकि 30 अक्टूबर को यह आंकड़ा 19869 पर पहुंच गया। वहीं, हरियाणा में इन घटनाओं की संख्या 27 अक्टूबर को 476 से बढ़कर 3735 हो गयी और राज्य में 30 अक्टूबर को पराली जलाने की 4221 घटनायें दर्ज की गयी।

गंभीर श्रेणी में हवा की गुणवत्ता

उलेखनीय है कि गुरुवार को दिल्ली में पिछले दो दिनों की तरह ही हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गयी। दिल्ली के वायुमंडल में वायु प्रदूषण के लिये जिम्मेदार प्रदूषक तत्वों का सघन जमावड़ा कायम है। पीएम 2.5 के स्तर को बढ़ाने में पराली जलाने की घटनाओं का गुरुवार को योगदान 27 प्रतिशत रहा जबकि आज यह स्तर 25 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।


दिल्ली वायु प्रदूषण के कारण भारत-बांग्लादेश मैच में कोई बदलाव नहीं

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)