दिल्ली: कौन है बीजेपी के प्रेस कॉन्फ्रेंस में जूता फेंकने वाला शक्ति भार्गव, विवादों से रहा है नाता

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली: बीजेपी के प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा, प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर शख्स ने फेंका जूता

दिल्ली में बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा हो गया है। बीजेपी दफ्तर में एक शख्स ने प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंक दिया। जूता फेंकने वाले शख्स को तुरंत पकड़ लिया गया है। बताया जा रहा है कि ये शख्स कानपुर का है, पुलिस अभी इस शख्स की पहचान कर रही है। उसके पास से एक विजिटिंग कार्ड मिला है।

कौन हैं शक्ति भार्गव

डॉ शक्ति भार्गव कानपुर के नामचीन अस्पताल गार्गव हॉस्पिटल के मालिक और शहर के नामचीन डॉक्टरों में गिने जाते हैं। हाल ही में वह बीआईसी बंगलों की खरीद फरोख्त को लेकर आयकर की नजरों में चढ़े हैं।


खुद को बताते हैं व्हिसल ब्लोओर

शक्ति भार्गव के फेसबुक टाइमलाइन से पता चलता है कि वो लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ पोल– खोल का दावा करता रहा है। शक्ति भार्गव का लेटेस्ट पोस्ट 16 अप्रैल का है। इसमें उसने किसी सरकारी कंपनी लाल इमली मिल्स के कर्मचारियों का जिक्र किया है जो उसके बंदी के बाद दर दर की ठोकरें खा रहे हैं। शक्ति भार्गव के मुताबिक 14 कर्मचारी आत्महत्या कर चुके हैं। वो अपने को व्हिसल ब्लोओर बताते हुए इनके हक की लड़ाई की बात करता है।

आयकर का भी पड़ चुका है छापा

डॉ. शक्ति भार्गव कानपुर स्थित भार्गव हॉस्पिटल का मालिक है। दिसंबर 2018 में आयकर विभाग की टीम ने डॉ. भार्गव के घर व कई ठिकानों पर छापा मारा था। इनका रियल एस्टेट का भी कारोबार है।

आयकर विभाग के मुताबिक डॉ. शक्ति भार्गव ने स्काई लाइन निर्माण प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में करीब आठ करोड़ रुपये का निवेश किया था, लेकिन डॉ. भार्गव यह नहीं बता सके कि इस रकम का स्रोत क्या है, इन्होंने इतनी रकम किस तरह से जुटाई है। स्काई लाइन निर्माण प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कानपुर के बिल्डर अनूप अग्रवाल की भी भागीदारी है। इस कनेक्शन में अफसरों ने अनूप अग्रवाल के प्रतिष्ठानों पर जांच शुरू कर दी है।


वहीं शक्ति भार्गव ने एक पोस्ट में लिखा है कि उसने सरकारी कंपनी द ब्रिटिश इंडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड की बिक्री में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया। शक्ति भार्गव लिखता है कि इस मुहिम के बाद पिछले साल नवंबर में उसके घर पर इनकम टैक्स विभाग ने रेड किया।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)