कपिल मिश्रा के बाद ‘आप’ के दो और बागी विधायकों की सदस्यता रद्द, बीजेपी में हुए थे शामिल

  • Follow Newsd Hindi On  
कपिल मिश्रा के बाद 'आप' के दो और बागी विधायकों की सदस्यत रद्द, बीजेपी में हुए थे शामिल

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) से बगावत के बाद बीजेपी (BJP) में शामिल हुए दो और विधायकों की विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई है। दिल्ली विधानसभा (Delhi Asssembly) के स्पीकर राम निवास गोयल  (Ram Niwas Goel) ने अनिल बाजपेयी (Anil Bajpai) और देवेंद्र सेहरावत (Devendra Sehrawat) को दलबदल कानून के तहत अयोग्य करार दिया है। इससे पहले स्पीकर ने करावल नगर से विधायक रहे कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) को भी अयोग्य घोषित किया था।

बता दें, अनिल बाजपेयी (Anil Bajpai) दिल्ली के गांधी नगर से विधायक थे और कर्नल देवेंद्र सहरावत (Devendra Sehrawat) बिजवासन सीट से विधायक चुने गए थे। ये दोनों बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। दल-बदल कानून के तहत अब इनकी विधायकी चली गई है।


आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।

इससे पहले सौरभ ने कहा था कि अनिल वाजपेयी और देवेंद्र सहरावत के अलावा सुल्तानपुर माजरा से विधायक संदीप कुमार भी अयोग्य घोषित किए जाएंगे। लोकसभा चुनाव से पहले संदीप कुमार ने बहुजन समाज पार्टी के लिए प्रचार किया था।

दिल्ली: कपिल मिश्रा की विधानसभा सदस्यता रद्द, दल-बदल कानून के तहत स्पीकर ने की कार्रवाई

वहीं, जल संसाधन मंत्री के पद से हटाए जाने के बाद कपिल मिश्रा बागी हो गए थे और सीएम अरविंद केजरीवाल तथा मंत्री सत्येंद्र जैन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। जिसके चलते आप ने उन्हें निलंबित कर दिया था। उसके बाद से वह सार्वजनिक मंचों पर पीएम मोदी का मुखर समर्थन करते रहे हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने पीएम मोदी के लिए खास अभियान भी चलाया था।

फ्री वाई-फाई का वादा पूरा करेंगे केजरीवाल, पूरी दिल्ली में लगेंगे 11000 WiFi हॉटस्पॉट्स

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)