DU Admissions 2019 : पहली कट ऑफ लिस्ट 28 जून को, जानें दाखिले से जुड़ी अन्य बातें

  • Follow Newsd Hindi On  
DU Admissions 2019 : पहली कट ऑफ लिस्ट 28 जून को, जानें दाखिले से जुड़ी अन्य बातें

DU Admissions 2019: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने अपने UG और PG कोर्सेज में नामांकन के लिए जारी होने वाली कट-ऑफ की तारीखों की घोषणा कर दी है। डीयू इस बार UG के लिए 5 कट ऑफ लिस्ट जारी करेगा। पहली कट ऑफ लिस्ट 28 जून को जारी होगी, वहीं आखिरी लिस्ट 20 जूलाई को जारी होगी। छात्र एडमिशन के अगले 3 दिन तक अपनी कोर्स फीस जमा कर सकेंगे। गौरतलब है कि कोर्ट के आदेशानुसार फार्म भरने की डेट आगे बढ़ने के कारण प्रशासन को कट ऑफ की तिथियां बदलनी पड़ीं हैं। पहले तय प्रोग्राम के अनुसार UG की पहली कट ऑफ 22 जून को जारी होनी थी।

ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां


  • 28 जून को पहली कटऑफ लिस्ट जारी होगी। 28 जून से 1 जुलाई तक प्रमाणपत्रों का सत्यापन और फीस जमा करने के बाद दाखिला लेना होगा।
  • 04 जुलाई को दूसरी कटऑफ लिस्ट जारी होगी। 04 जुलाई से 06 जुलाई तक प्रमाणपत्रों का सत्यापन और फीस जमा करने के बाद दाखिला लेना होगा।
  • 09 जुलाई को तीसरी कटऑफ लिस्ट जारी होगी। 09 जुलाई से 11 जुलाई तक प्रमाणपत्रों का सत्यापन और फीस जमा करने के बाद दाखिला लेना होगा।
  • 15 जुलाई को चौथी कटऑफ लिस्ट जारी होगी। 15 जुलाई से 17 जुलाई तक प्रमाणपत्रों का सत्यापन और फीस जमा करने के बाद दाखिला लेना होगा।
  • 20 जुलाई को पांचवीं कटऑफ लिस्ट जारी होगी। 20 जुलाई से 23 जुलाई तक प्रमाणपत्रों का सत्यापन और फीस जमा करने के बाद दाखिला लेना होगा

पीजी के लिए पहली दाखिला सूची 17 जुलाई को

वहीं डीयू के परास्नातक (PG) पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पहली सूची 17 जुलाई को आएगी। हर दाखिला सूची के बाद प्रमाणपत्रों की जांच, फीस जमा कराने और दाखिले लेने के लिए दो दिनों का समय मिलेगा। दूसरी दाखिला सूची 22 जुलाई, तीसरी दाखिला सूची 27 जुलाई और चौथी दाखिला सूची दो अगस्त को जारी होगी।

दाखिला समाप्ति के बाद  जमा करना होगा प्रमाणपत्र

दाखिला की समाप्ति के बाद डीयू के जिस कॉलेज में छात्र ने दाखिला लिया है उस कॉलेज में उसे अपना मूल प्रमाणपत्र एक सप्ताह के लिये देना पड़ेगा। जिसकी जांच कॉलेज करने के बाद उसे छात्र को पुन: लौटा देगा। यह व्यवस्था इस साल से डीयू ने शुरू की है।



Mumbai University Admissions 2019 : जल्द जारी होगी मुंबई विश्वविद्यालय की पहली मेरिट लिस्ट, ऐसे करें चेक

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)