DU Admission 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे करें आवेदन

  • Follow Newsd Hindi On  
Delhi University admission apply before 4 July

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (Delhi University Entrance Test ) यानी DUET 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया (Registration Process) शुरू कर दी है।

अंडर ग्रेजुएट (Under Graduate), पोस्ट ग्रेजुएट (Post Graduate) और पीएचडी कोर्स (PHD Course) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्र​क्रिया अगले महीने की 4 तारीख तर जारी रहेगी। स्टूडेंट्स du.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए एग्जामिनेशन शेड्यूल के बारे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और दिल्ली डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी मुहैया कराई जाएगी।

इस परीक्षा के जरिये यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी कोर्सेज के लिए सीटें भरी जाएंगी। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पहले अप्रैल में होनी थी। लेकिन बाद में इसे स्थगित कर दिया गया था।

आवेदन करने का तरीका-


दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट du.ac.in पर जाएं।

होम पेज पर उपलब्ध अंडरग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, पीएचडी के विकल्प को चुनें।

एक नया पेज खुलने पर अपनी डिटेल्स भरें।

अब फॉर्म भरकर सबमिट बटन दबाए।

सबमिशन प्रिंट को डाउनलोड कर लें।

आप चाहे तो हार्ड कॉपी भी अपने पास रख सकते हैं।

जरूरी योग्यता

पीजी कोर्सेस के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का कम से कम 50 फीसदी अंक के साथ ग्रेजुएट होना जरूरी है। श्रेणीवार न्यूनतम अंक अलग-अलग हैं। वहीं, यूजी व पीजी कोर्सेस के लिए उम्र की कोई सीमा तय नहीं है।

कब होगी परीक्षा

दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (DUET) का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाएगा। परीक्षा की तारीख अभी तक जारी नहीं की गई है। एक खबर के मुताबिक परीक्षा अगस्त में ऑनलाइन आयोजित कराई जाएगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)