दिल्ली हिंसा में मारे गए IB कर्मचारी अंकित शर्मा के परिवार को 1 करोड़ देगी दिल्ली सरकार, अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली हिंसा में मारे गए IB कर्मचारी अंकित शर्मा के परिवार को 1 करोड़ देगी दिल्ली सरकार, अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान

दिल्ली हिंसा में जान गंवाने वाले खुफिया ब्यूरो (आईबी) के कर्मचारी अंकित शर्मा के परिवार को दिल्ली सरकार ने मदद के तौर पर एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। इसके अलावा उनके परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी भी देने की बात कही गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ट्वीट करते हुए इसकी घोषणा की। इससे पहले दिल्ली पुलिस के शहीद कांस्टेबल रतन लाल के परिवार को भी केजरीवाल सरकार ने 1 करोड़ रुपये प्रदान करने की घोषणा की थी।

सीएम केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, “अंकित शर्मा IB के जाँबाज़ अधिकारी थे। दंगो में उनका नृशंस तरीक़े से क़त्ल कर दिया गया। देश को उन पर नाज़ है। दिल्ली सरकार ने तय किया है कि उनके परिवार को 1 करोड़ की सम्मान राशि और उनके परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देंगे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।”



AAP पार्षद पर लगा आरोप

आपको बता दें कि अंकित शर्मा का शव उत्तर पूर्व दिल्ली के दंगाग्रस्त चांद बाग इलाके में बुधवार (26 फरवरी) को एक नाले से मिला था। वह मंगलवार से लापता थे और आशंका है कि उनकी जान पथराव में गई। वहीं, दिल्ली पुलिस इस मामले में आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ अंकित शर्मा की हत्या का केस दर्ज कर चुकी है। इसके बाद पार्टी ने ताहिर हुसैन को निलंबित भी कर दिया है। वहीं ताहिर हुसैन ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार कर चुके हैं। इस मामले में पुलिस ताहिर की तलाश में छापेमारी कर रही है। हुसैन का कहना था कि मुझे खबरों से पता चला कि एक व्यक्ति की हत्या का इल्जाम मुझ पर लगाया जा रहा है। ये झूठे और निराधार आरोप हैं।

शांति और सद्भाव के लिए केजरीवाल ने बनाई विधायकों की टीम

बता दें, दिल्ली सरकार ने हिंसाग्रस्त इलाकों में शांति और सौहार्द कायम करने के लिए विधायकों की एक कमेटी का गठन किया है। केजरीवाल सरकार की ओर से गठित शांति और सद्भाव के लिए विधायकों की समिति की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी (आप) विधायक सौरभ भारद्वाज कर रहे हैं। इसके सदस्य के तौर पर विधायक अब्दुल रहमान, अजय कुमार महावार, आतिशी, बीएस जोन, दिलीप पांडे, जरनैल सिंह, कुलदीप कुमार और राघव चड्डा को शामिल किया गया है। इस कमेटी में किसी भी विपक्ष के विधायक को शामिल नहीं किया गया है।

मुआवजे के लिए बांटे जा रहे फॉर्म

इस बीच दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स ने मुआवजा फॉर्म बांटने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। मुआवजा फॉर्म भरने के लिए पीड़ितों की मदद भी की जा रही है। पहले दिन करीब 70 लोगों ने मुआवजा फॉर्म भरा है। जिन लोगों के घर या दुकान जलाए गए हैं, उन्हें 25 हजार रुपये की फौरी आर्थिक मदद दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट इलाके में हिंसा के बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। अब तक 47 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि सैकड़ों लोगों का अलग-अलग हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)