दिल्ली हिंसा का असर : नोएडा में शराब की दुकानें बंद, धारा 144 लागू

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली हिंसा का असर : नोएडा में शराब की दुकानें बंद, धारा 144 लागू

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर हो रही हिंसा चौथे दिन भी जारी है। इस हिंसा में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी हैं। वहीं, इस हिंसा का असर दिल्ली से सटे इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। तनाव के माहौल को देखते हुए नोएडा में शराब की दुकानें बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।

दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाकों में आगजनी और तनाव के माहौल को देखते हुए जिलाधिकारी बी एन सिंह ने गौतम बुद्धनगर में दिल्ली से सटी तमाम शराब की दुकानों को बंद करवाने का निर्देश जारी किया है। सुरक्षा के मद्देनजर आज दिल्ली से सटे 3 किमी तक नोएडा में शराब की दुकानें बंद रहेंगी।



(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)