Delhi Violence Live Updates: हिंसा में अबतक 42 की मौत, पुलिस ने दर्ज किए 123 FIR, 630 लोग हिरासत में

  • Follow Newsd Hindi On  
Delhi Violence Live Updates: हिंसा में अबतक 42 की मौत, पुलिस ने दर्ज किए 123 FIR, 630 लोग हिरासत में

राजधानी दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं हालांकि दहशत व तनाव अब भी कायम है। दंगों में जान गंवाने वालों की संख्या 42 हो गई है, जबकि 300 से अधिक लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। दूसरी ओर दिल्ली पुलिस ने अब तक 148 एफआईआर दर्ज की हैं। 100 लोग गिरफ्तार हैं और 530 लोग हिरासत में हैं। उत्तर पूर्वी दिल्ली में सुरक्षा के लिए 7000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

Live Updates:


03:25 PM: हिंसा में घर खोने वाले BSF जवान की मदद के लिए पहुंची टीम

खजूरी खास इलाके में हिंसा के दौरान अपना मकान खोने वाले बीएसएफ जवान मोहम्मद अनीस के घर बीएसएफ की एक टीम पहुंची। डीआईजी (मुख्यालय) पुष्पेंद्र राठौर ने कहा कि मोहम्मद अनीस अभी ओडिशा में पोस्टेड है और जल्द ही उसे दिल्ली स्थानांतरित कर दिया जाएगा।


10:44 AM: दिल्ली सरकार जारी करेगी व्हॉट्सएप नंबर

दिल्ली सरकार के सूत्रों ने कहा है कि व्हॉट्सएप के माध्यम से नफरत फैलाने वाली तमाम चीजें वायरल की जा रही हैं। अगर किसी के पास इस तरह के मैसेज आते हैं तो वह तुरंत इसकी शिकायत दर्ज कराए। दिल्ली सरकार ऐसी शिकायतें दर्ज कराने के लिए विशेष व्हॉट्सएप नंबर जारी करेगी।


10:14 AM: भड़काऊ भाषण देने वाले भाजपा नेताओं पर FIR क्यों नहीं- संजय सिंह


09:40 AM: केंद्रीय मंत्री पुरी से मिलेंगे केजरीवाल


09:20 AM: हिंसा प्रभावित इलाकों में धारा 144 लागू

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)