दिल्ली में हिंसा और तनाव की खबरों को पुलिस ने बताया अफवाह, इस वजह से मची थी अफरा-तफरी

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली में हिंसा और तनाव की खबरों को पुलिस ने बताया अफवाह, इस वजह से मची थी अफरा-तफरी

दिल्ली में खौफनाक हिंसा के तांडव के बाद माहौल धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है, लेकिन रविवार देर शाम को एक बार फिर हिंसा की अफवाह ने दिल्ली वालों को सकते में ला दिया। हिंसा की अफवाह फैलते ही पश्चिमी दिल्ली के कई इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लेकिन दिल्ली पुलिस ने किसी भी घटना से इनकार किया और लोगों से शांति की अपील की है।  पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस सोशल मीडिया पर नज़र रख रही है।

बताया गया कि पश्चिमी दिल्ली के एक इलाके में कुछ सट्टेबाज बैठ कर जुआ खेल रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए अपने बल के साथ इलाके में पहुंच गई। पुलिस को देख सट्टेबाज भागने लगे। पुलिस की टीम उन्हें पकड़ने के लिए उनके पीछे गई, तभी कुछ सट्टेबाजों ने पुलिस पर पथराव कर शोर मचाना शुरू कर दिया। इससे इलाके में लोगों के बीच अफवाह का माहौल फैल गया। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने कहा कि उसने सात मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए लेकिन कोई कारण नहीं बताया। स्टेशनों को बाद में खोल दिया गया।


जानकारी के अनुसार, कुछ लोग सट्टेबाजों को भागते देख यह समझ बैठे कि इलाके में हिंसा फैल गई है, लेकिन बाद में पता चला कि मामला कुछ और ही है।पुलिस ने एहतियातन पश्चिमी दिल्ली के कुछ इलाकों में घेराबंदी कर दी। पश्चिमी दिल्ली में सुभाष नगर, तिलक नगर, जनकपुरी, खयाला और द्वारका सहित कई इलाके में दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी और लोग हड़बड़ी में घरों की ओर लौट गए। अफवाह से लोगों ने अपने घरों के दरवाजों को बंद कर दिया। देखते ही देखते गलियों में सन्नाटा फैल गया।

अफवाह की सूचना मिलने पर जब दिल्ली पुलिस से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि इस तरह की अफवाह फैलाई गई, जिससे पश्चिमी दिल्ली के कुछ इलाकों में लोगों ने दुकानों को बंद कर दिया है। पुलिस ने हिंसा की खबरों का खंडन किया और कहा कि इस तरह की खबर अफवाह है। तिलक नगर के विधायक जरनैल सिंह ने लोगों से शांति बनाए रखने का अनुरोध किया।

पुलिस ने कहा है कि अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जा रहा है। दिल्ली के नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाएं और शांति बनाए रखने मदद करें। डीसीपी ने भी एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अफवाह सबसे बड़ा दुश्मन है। एक अफवाह फैल रही है कि पश्चिमी दिल्ली के ख्याला-रघुबीर नगर में तनाव फैल गया है। लेकिन यह सच नहीं है। सभी लोगों से अनुरोध है कि वो शांत रहें, माहौल पूरी तरह शांत है।’


दूसरी ओर, अफवाह की सूचना मिलते ही डीएमआरसी ने कई मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिए। हालांकि कुछ देर बाद सभी स्टेशनों को फिर खोल दिया गया। पुलिस का कहना है कि रघुबीर नगर, विष्णु गार्डन और ख्याला में हिंसा की खबर अफवाह है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने लोगों से कहा है कि वह किसी भी अफवाह में न आएं।

पश्चिम दिल्ली के तिलक नगर में हिंसा की अफवाह के बाद डीएमआरसी ने सुरक्षा के मद्देनजर जिन मेट्रो स्टेशनों को बंद किया गया था उन्हें फिर से संचालित कर दिया गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह इन अफवाहों पर ध्यान न दें। स्थिति पूरी तरह से शांति पूर्ण हैं।


दिल्ली हिंसा में ध्वस्त हुए बीएसएफ जवान के मकान के पुनर्निर्माण में मदद करेंगे पटनायक

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)