दिल्ली हिंसा: मृतक रोहित के पिता का दर्द छलका, बोले- आग लगाकर कपिल मिश्रा घर में घुस गया, हम जैसों के बेटे मर रहे हैं

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली हिंसा: मृतक रोहित के पिता का दर्द छलका, बोले- आग लगाकर कपिल मिश्रा घर में घुस गया, हम जैसों के बेटे मर रहे हैं

दिल्ली हिंसा में अब तक 24 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि दर्जनों पुलिसकर्मी सहित डेढ़ सौ लौग घायल हैं। सोमवार (24 फरवरी) को करावल नगर इलाके में भड़के दंगे के दौरान मार्केट एग्जिक्यूटिव राहुल सोलंकी की हत्या कर दी गई। उपद्रवियों ने राहुल सोलंकी की तब हत्या कर दी जब वो किराने का सामान खरीदने घर से बाहर गया था। 26 साल के राहुल सोलंकी की मौत के बाद उसके घर में मातम छाया हुआ है। राहुल के पिता हरि सिंह सोलंकी अपने बेटे की मौत से गहरे सदमे में हैं। उन्होंने इस हिंसा के लिए बीजेपी नेता और पूर्व विधायक कपिल मिश्रा को जिम्मेदार ठहराया है। राहुल के पिता ने कहा कि अगर कपिल मिश्रा मौजपुर नहीं जाते तो बलवा नहीं बढ़ता, इन्होंने बढ़ाया हुआ है। कपिल मिश्रा ने मौजपुर से आग भड़काई है।

सोलंकी ने रोते हुए कहा, “कपिल मिश्रा आग लगा के अपने घर में घुस गया और अब हम जैसों के बेटे मर रहे हैं।” सोलंकी के अलावा अन्य मृतकों और घायलों के रिश्तेदारों ने भी हिंसा फैलाने के लिए कपिल मिश्रा को जिम्मेदार ठहराया है और कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। सोलंकी ने कहा, “अगर इसे रोका नहीं गया, तो लोग अपने बच्चों को खोते रहेंगे। उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।”


मीडिया से बातचीत में राहुल के पिता ने कहा कि वे कल तीन बजे से पुलिस को फोन कर रहे हैं कि बलवा होने की संभावना है…लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। उन्होंने बताया कि एसीपी-डीसीपी और एसएचओ को फोन मिलाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। किसी ने फोन नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन मुस्तैद रहता तो ये घटना नहीं होती, मेरा बेटा मारा नहीं जाता।

बता दें कि सोमवार को राहुल जब सामान लेकर घर लौट रहे थे तभी हिंसक भीड़ ने हमला बोल दिया, जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गए और अस्पताल जाते-जाते दम तोड़ दिया। राहुल सोलंकी को गले में गोली लगी थी। उनके परिवार ने आरोप लगाया कि कोई भी निजी क्लिनिक राहुल को भर्ती करने के लिए तैयार नहीं था, और जीटीबी अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।

दिल्ली: जब दंगों के बीच चांदबाग इलाके में मुसलमानों ने की मंदिरों की हिफाजत, देखें वीडियो

गौरतलब है कि बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने रविवार को सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों को रास्ता साफ करने की धमकी दी थी। साथ ही दिल्ली पुलिस को प्रदर्शनकारियों से जाफराबाद और चांद बाग़ मार्ग को साफ कराने का भी अल्टीमेटम जारी किया था। इसके बाद सोमवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कई जगहों पर हिंसा फैल गई। देखते-ही देखते मौत का आंकड़ा बढ़ने लगा।


उल्लेखनीय है कि दिल्ली में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए प्रयास जारी हैं। बुधवार को दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने हिंसा प्रभावित इलाकों में मार्च किया। हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार को बयान दिया और दिल्लीवालों से शांति की अपील की। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी हिंसा प्रभावित नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में पहुंचकर हालात का जायजा ले रहे हैं।

वहीं, हिंसा को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में भी सुनवाई हुई। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को फरमान जारी किया है। हाई कोर्ट ने पुलिस को कपिल मिश्रा समेत अन्य बीजेपी नेताओं के भड़काऊ वीडियो देखकर एक्शन लेने का निर्देश दिया है।


सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस के स्वतंत्र रूप से काम करने में अक्षमता पर उठाए सवाल

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)