UP B.Ed. Joint Entrance Exam 2020: कोरोना संक्रमण के डर की वजह से बीएड प्रवेश परीक्षा का विरोध हुआ शुरू

  • Follow Newsd Hindi On  
The B.Ed entrance exam will be held from this date in September

UP B.Ed. Joint Entrance Exam 2020: कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए नौ अगस्त को प्रस्तावित राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का भी विरोध शुरू हो गया है। यह परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कराई जाती है। शिक्षकों व महाविद्यालयों के संगठन इस परीक्षा का विरोध कर रहे हैं।

लखनऊ विश्वविद्यालय संबद्ध महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) ने तो परीक्षा निरस्त कर मेरिट के आधार पर प्रवेश देने के लिए उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को एक ज्ञापन भी दिया है। इस बार प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए 4.31 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।


इसके साथ ही कई संगठनों का कहना है कि एक तरफ तो प्रदेश सरकार ने 31 अगस्त को सभी विद्यालय बंद रखते हुए ऑनलाइन शिक्षण कार्य करने आदेश कर रखा है तो दूसरी तरफ इतनी बड़ी संख्या में आखिर कैसे विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर बुलाकर परंपरागत तरीके से परीक्षा कराने का फैसला किया है। कोरोना संक्रमण के कारण ही विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं तक नहीं कराई गई।

उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन ने पहले ही परीक्षा का विरोध करते हुए उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था। लुआक्टा के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय व महामंत्री डॉ. अंशु केडिया ने उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर कहा है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक छोड़ने आने वाले अभिभावकों की संख्या को मिलाकर संख्या 10 लाख के आसपास तक पहुंच जाएगी।

परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में केवल राजकीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों व महाविद्यालयों को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है। ऐसे विद्यालय प्रदेश में अधिसंख्य स्थानों पर शहर के बीच और भीड़भाड़ वाले इलाकों में स्थित हैं। ऐसे में केंद्रों पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जाना संभव नहीं हो सकेगा।


इस ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि बीते वर्षों के परिणामों को यदि देखा जाए तो प्रवेश के लिए आवंटित सारी सीटें नहीं भर पाती हैं। सीटों को भरने के लिए दूसरी और तीसरी बार काउंसिलिंग करनी पड़ रही है। इस कारण भी प्रवेश परीक्षा का कोई बहुत औचित्य नहीं रह गया है। ऐसे में यही सही होगा कि इस वर्ष मेरिट के आधार पर प्रवेश ले लिया जाए।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)