डेंगू के खिलाफ लड़ाई का अभियान स्कूली बच्चों के होमवर्क में शामिल

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। डेंगू के खिलाफ दिल्ली सरकार ने

दिल्ली सरकार के ’10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ अभियान शुरू किया है। इस अभियान में समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़े जाने के बाद अब यह गति पकड़ रहा है। अभियान के पांचवें सप्ताह में स्कूली बच्चों को भी डेंगू से बचाव के उपायों के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए शामिल किया गया है।


पिछले हफ्ते सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सभी आरडब्ल्यूए को आगे आकर अपने इलाकों के निवासियों को डेंगू से बचाव के लिए किए जाने वाले उपायों के बारे में जागरूक करने के लिए कहा था।

डेंगू अभियान के पांचवें सप्ताह में दिल्ली के सभी स्कूली बच्चों को अपने घरों में प्रत्येक रविवार को सुबह 10 बजे केवल 10 मिनट के लिए एकत्र पानी का निरीक्षण करके, अपना होमवर्क करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। अपने घरों का निरीक्षण करने और एकत्र पानी की निकासी के बाद, बच्चों को अपने दोस्तों को अभियान में शामिल होने के लिए फोन करने और उनको अपने घरों में एकत्र साफ पानी का निरीक्षण करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले सप्ताह कहा, “डेंगू के खिलाफ अभियान को आगे बढ़ाते हुए रविवार को 10 मिनट निकाल कर मैंने फिर से घर पर इकट्ठा साफ पानी को बदला। इस तरह से हमें डेंगू के मच्छर पैदा होने से रोकना है और अपने परिवार को एवं पूरी दिल्ली को डेंगू से बचाना है। 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट, हर रविवार, डेंगू पर वार।”


इस वर्ष, दिल्ली सरकार ने डेंगू के संबंध लोगों की मदद करने के लिए हेल्पलाइन 011-23300012 और व्हाट्सएप हेल्पलाइन 8595920530 शुरू की है।

हर रविवार को 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट अभियान के तहत सभी दिल्लीवासियों से अपील की जा रही है कि वे घर में एकत्रित साफ जमा पानी को बदलें। डेंगू का मच्छर जमा साफ पानी में पनपता है, इसलिए लोगों को गमलों, कूलर, एसी, टायर, फूल दान आदि में जमा पानी को हर हफ्ते बदलना चाहिए। जमा पानी में तेल या पेट्रोल की कुछ बूंदें डालें। पानी की टंकी को हमेशा ढक्कन से ढक कर रखें।

मुख्यमंत्री ने अपील करते हुए कहा, “अपने घर की जांच करने के बाद आप अपने 10 दोस्तों, रिश्तेदारों को फोन कर जागरूक करें। सभी के सहयोग से शहर से डेंगू को खत्म किया जा सकता है।”

— आईएएनएस

जीसीबी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)