Dengue in kids: उचित देखभाल और सावधानी से रखें अपने बच्चे को डेंगू से दूर, जानें इसके लक्ष्ण और बचाव के उपाय

  • Follow Newsd Hindi On  
Dengue in kids: उचित देखभाल और सावधानी से रखें अपने बच्चे को डेंगू से दूर, जानें इसके लक्ष्ण और बचाव के उपाय

Dengue Cure For Infants: बरसात का मौसम छोटे बच्चों के लिए थोड़े मुश्किल भरे होते हैं। इस मौसम में संक्रमण का खतरा और गंदगी के कारण उत्पन्न होने वाले मच्छरों से बचाव बेहद जरुरी हो जाता है। बच्चे बड़ों के मुकाबले शरीर से थोड़े नाजुक होते हैं। इसलिए उन्हें बीमारियां जल्दी हो जाती हैं। हालांकि, डेंगू सभी को अपनी चपेट में ले लेता है लेकिन बच्‍चे इससे ज्यादा बीमार पड़ते हैं।

डेंगू का वायरस मच्छर से फैलता है। डेंगू बुखार का सही समय पर उपचार नहीं किया गया तो यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। डेंगू की बीमारी में ब्लड में मौजूद प्लेटलेट्स तेजी से घटने लगते हैं। शुरुआत में बच्चों में डेंगू बुखार के लक्षणों को पहचानना मुश्किल होता है। 3 से 4 दिन के बाद इसकी पहचान आसानी से की जा सकती है। बच्चों में डेंगू बुखार होने पर ये लक्षण पाए जाते हैं। इन लक्षणों के दिखते ही तुरंत डॉक्टर से जांच करवाएं।


डेंगू के लक्षण:-

  • तेज बुखार
  • भूख न लगना
  • कमजोरी होना
  • त्वचा पर निशान
  • खांसी आना
  • बदन दर्द

इन उपायों से करें बचाव:-

–  फौरन डॉक्टर से जांच कराएं।

–  सुनिश्चित करें कि आपका बच्चा थकान महसूस न करे। आपके बच्चे के लक्षण कितने कठोर हैं, इसके आधार पर उन्हें कम से कम 15 दिन से लेकर एक महीने तक पूरे आराम  की आवश्यकता होगी।

–  बच्चों को डेंगूं बुखार से बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ दें।


–  बच्चों को तेल और मसाले वाला खाने से परहेज करें तथा हल्का और पौष्टिक भोजन दें।

–  उन्हें हल्का भोजन जैसे- सूप, फल, उबली हुई सब्जियां दें।

–  यदि आपका बच्चा स्तनपान कर रहा है, तो सुनिश्चित करें कि आप स्तनपान ना छोड़ें। बड़े बच्चों के मामले में, उन्हें हाइड्रेटेड रखना होगा।

–  ठंडे पानी में भिगोया हुआ कपड़ा या स्पंज शरीर पर रखने से बुखार कम होने में मदद मिलेगी।

–  घर के बाहर नीम की पत्तियां या नारियल की छाल को जलाकर मच्छरों को दूर भगा सकते हैं।

–  घर और आसपास के इलाके को स्वच्छ रखें। इसके अलावा मच्छर होने पर मच्छरदानी का प्रयोग करें।

इन बातों का रखें खास ध्यान:-

  1. सुनिश्चित करें कि आपके बच्चों के आसपास किसी पानी का जमाव नहीं हो, न सिर्फ आपके घर में बल्कि आपके इलाके में भी।
  2. जब आपका बच्चा आसपास न हो, तब अपने घर के पास मच्छर मारने के लिए फॉगिंग मशीन का उपयोग कर सकते हैं।
  3. शरीर को ज्यादा से ज्यादा ढका रखने वाले कपड़े अपने बच्चे को पहनाएं।
  4. मच्छर भगाने वाले रेपैलेंट्स का इस्तेमाल करें। मच्छर मारने के कई विकल्प बाजार में आसानी से उपलब्ध हैं।
  5. सुनिश्चित करें कि परिवार का हर सदस्य दिन में दो बार स्नान करके बुनियादी स्वच्छता का पालन कर रहा है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)