देश का ध्यान भटकाने का प्रयत्न कर रहे हैं प्रधानमंत्री : राहुल

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)| कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) व नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर हुई विपक्षी दलों की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार आर्थिक मुद्दे पर विफल हो चुकी है और अब अन्य तरीकों से देश का ध्यान भटकाने का प्रयत्न कर रही है। राहुल ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी को चाहिए कि वह युवाओं को बताएं कि क्यों भारत की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो गई, क्यों बेरोजगारी दर बढ़ रही है? उनके पास हिम्मत नहीं है कि वह विद्यार्थियों के सामने आएं।”

उन्होंने कहा, “मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वह किसी भी विश्वविद्यालय में जाएं और बिना पुलिस के वहां खड़े होकर लोगों को बताएं कि वह देश के लिए क्या करने जा रहे हैं।”


उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं की आवाज को दबाने का प्रयत्न कर रही है, छात्रों की मांग जायज है लेकिन सरकार उन्हें सुनना नहीं चाहती है।

सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर रणनीति बनाने के लिए इससे पहले विपक्षी दलों की एक बैठक नई दिल्ली में हुई। इस बैठक में 20 राजनीतिक पार्टियों ने भाग लिया लेकिन दो बड़े सहयोगी द्रमुक और शिवसेना ने इससे दूरी बनाए रखी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)