देश के 7 शहरों में हाई परफॉर्मेंस सेंटर्स खेलेंगे साई, हॉकी इंडिया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 6 फरवरी (आईएएनएस)| हॉकी इंडिया और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने देश के सात अलग-अलग शहरों में हाई परफॉर्मेंस सेंटर्स बनाने की गुरुवार को घोषणा की। हाई परफॉर्मेंस सेंटरों के खुलने से जूनियर और सब-जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इसका मकसद युवा खिलाड़ियों को 2024 और 2028 के ओलंपिक खेलों के लिए तैयार करना है।

हाई परफॉर्मेंस हॉकी सेंटर खेलो इंडिया स्कीम के तहत बनाए जा रहे हैं। इन सेंटरों में खिलाड़ियों को विशेषज्ञ पेशेवर प्रशिक्षण, खेल विज्ञान का उपयोग, और युवाओं को शिक्षा मिलेगी।


साई के महानिदेशक संदीप प्रधान ने कहा, “देश के विभिन्न शहरों में हाई परफॉर्मेंस सेंटर्स शुरू करने का मकसद युवा खिलाड़ियों को 2024 और 2028 के ओलंपिक खेलों के लिए बेहतर सुविधाएं देना है।”

मेजर ध्यानचंद नेशनल हॉकी स्टेडियम, साई सुंदरगढ़ ओडिशा, साई यूडीएमसीसी, भोपाल और साई बेंगलुरू अगले तीन महीने में काम करना शुरू कर देंगे जबकि बाकी के तीन सेंटरों को बनने में एक साल से भी अधिक समय लगेगा।

बेंगलुरु का साई मुख्य सेंटर होगा, जिसमें नेशनल टीम के सीनियर और जूनियर खिलाड़ी होंगे।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)